मौहल में ‘मैं जट यमला पगला दीवाना’

By: May 10th, 2019 12:04 am

 मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक वीर सिंह ने नचाए दर्शक

मौहल -देवता आदि ब्रह्मा देवता रणपाल, माता नैना, देवता  वीर नाथ, देवता जवाणी महादेव के सम्मान में तीन दिवसीय मौहल मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में किसान खेत मजदूर कांग्रेस के जिला संयोजक नवनीत सूद एवं  ग्राम पंचायत बल्ह के प्रधान चंद्र प्रकाश ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की । ग्राम पंचायत मौहल की प्रधान उमा देवी ने मुख्यातिथि एवं प्रधान उपप्रधान शिव सिंह नेगी ने  को  कुल्लुवी टोपी पहनाकर सम्मानित किया। मेले की सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक वीर सिंह ने अपनी मधुर आवाज से जट यमला पगला दीवाना, लोक गीत  बांकी पड़ोसन, बबली प्यारिए आदि गीत गाकर लोगों को जमकर नचाया।  मुख्यातिथि ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देव संस्कृति सर्वोपरि है मिले हमारी समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है और इनसे आपसे भाइचारा बढ़ता है साथ ही उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App