यूएस ने मुद्रा निगरानी सूची से हटाया भारत

By: May 30th, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – अमरीका ने भारत को मुद्रा निगरानी सूची से हटा दिया है और कहा है कि उसने इस संबंध में आपत्तियां दूर कर दी है। अमरीका के आर्थिक विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने प्रमुख तीन आपत्तियों में से  एक को दूर कर दिया है इसलिए उसे निगरानी सूची से बाहर किया जा रहा है। भारत को अमरीका ने पिछले साल मुद्रा निगरानी सूची में रखा था। इस सूची में उन देशों की मुद्राओं को रखा जाता है, जिनकी विदेशी मुद्रा विनिमय नीति अमरीका को संदेहास्पद लगती है। इन देशों में भारत के अलावा चीन, जर्मनी, जापान, दक्षिण  कोरिया और स्विट्जरलैंड शामिल थे। अमरीकी सरकार मुद्रा नीति का इस्तेमाल विश्व कारोबार निर्धारित करने के लिए करती है। अमरीकी सरकार अभी भी चीन, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, कोरिया, मलेशिया, सिंगापुर और वियतनाम की मुद्राओं पर लगातार नजर रख रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App