राजीव कुमार ने खटखटाया न्यायालय का दरवाजा

By: May 30th, 2019 3:16 pm

 

राजीव कुमार ने खटखटाया न्यायालय का दरवाजा

 कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने गुरुवार को शारदा चिट फंड मामले में पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का नोटिस को रद्द करने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। सीबीआई ने करोड़ों रुपये के शारदा चिट फंड घोटाले में पूछताछ के लिए श्री कुमार को सीबीआई के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति प्रतीक प्रकाश बनर्जी ने श्री कुमार के वकील से इस मामले को लेकर अदालत में एक याचिका दाखिल करने का कहा था। उम्मीद की जा रही है कि श्री कुमार की याचिका पर अदालत अपराह्न बाद सुनवाई कर सकती है। सीबीआई ने श्री कुमार को नोटिस जारी करने के अलावा गत शनिवार को उनके खिलाफ ‘लुक आउट’ नोटिस जारी किया है और सभी हवाई अड्डों तथा आव्रजन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगर वह देश से बाहर जाने की कोशिश करें, तो वह सीबीआई को इसकी सूचना दें। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा शारदा चिट फंड घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपने से पहले श्री कुमार पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) का नेतृत्व कर रहे थे। राज्य सरकार ने हाल ही श्री कुमार को अपराध शाखा का अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया है। श्री कुमार इससे पहले भी इस पद पर कार्यरत थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह की कोलकाता में 15 मई को हुई रैली के दौरान हिंसा होने के लिए चुनाव आयोग ने उन्हें इस पद से हटाकर केंद्रीय गृह मंत्रालय में संलग्न कर दिया था। उच्चतम न्यायालय ने श्री कुमार की इस मामले में उनकी गिरफ्तारी पर लगी रोक को बढ़ाने से गत सप्ताह इन्कार कर दिया था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App