रामपुर के 40 स्कूलों को बांटीं वर्दियां

By: May 31st, 2019 12:05 am

रामपुर बुशहर—अटल वर्दी योजना के तहत स्कूलों में छात्रों को वर्दी वितरण किया जा रहा है। रामपुर खंड के अंतर्गत आने वाले 40 स्कूलों के कक्षा छठी से लेकर जमा दो तक के करीब पांच हजार छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। गुरुवार को कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में वर्दी वितरण का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य व योजना के समन्वयक आरसी गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि रामपुर खंड के 40 स्कूलों में दी जाने वाली वर्दी का वितरण कर दिया गया है, जो अपने-अपने हिसाब से छात्र छात्राओं को देंगे। इस योजना के तहत छात्रांे को डबल वर्दी दी जा रही है, जिसकी सिलाई के पैसे बच्चों के परिजनों को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रामपुर खंड में कक्षा छठी से दसवीं तक 1200 छात्राएं और 1250 छात्र और जमा एक व जमा दो में 1200 छात्राएं और 1150 छात्र शामिल हंै। कन्या स्कूल में इस मौके पर योजना के खंड प्रभारी दलीप सोनी, स्कूल के प्रवक्ता पीपी दुल्टा, प्रेम नेगी, कृष्णा नेगी, डीडी शर्मा व प्रीतम आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App