राहुल ने रिश्तेदारों संग खतरे में डाला देश

By: May 10th, 2019 12:01 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खोला मोर्चा, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भी लपेटा

शिमला – जयराम ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बाप-बेटे और उनके विदेशी रिश्तेदारों ने देश को बुरी तरह लूटा औ राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया। अपने ऊंचे खानदान की अकड़ में ये लोग खुद को सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर समझते हैं। अन्य विपक्षी नेताओं में न तो ईमानदारी है और न ही विजन। इसलिए देश के सामने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के अलावा कोई और उपयुक्त विकल्प नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तथ्य जगजाहिर हो चुका है कि प्रधानमंत्री रहते हुए राजीव गांधी ने भारतीय नौसेना के जंगी जहाज आईएनएस विराट और नौसेना के हेलिकाप्टरों का इस्तेमाल एक समुद्री टापू पर दस दिन तक परिवार के साथ मौज-मस्ती करने के लिए किया। इस दौरान उस संवेदनशील जंगी जहाज पर उनके विदेशी ससुराल वाले भी मौजूद थे। यह वह समय था जब जंगी जहाज विराट को भारतीय जल सीमा की सुरक्षा के लिए दक्षिणी क्षेत्र के समुद्र में तैनात किया गया था। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने पांच साल के कार्यकाल में एक दिन भी छुट्टी नहीं ली।  दूसरी तरफ राजीव गांधी मस्ती के लिए देश की सीमाओं की सुरक्षा को खतरे में डालते रहे। खतरनाक बात यह है कि उनके विदेशी ससुराल वाले बिल्कुल अवैध ढंग से युद्धपोत पर सवार हुए। इन सबके पिकनिक के लिए नौसेना के हेलिकाप्टर भी लगाए गए। राजीव गांधी ने प्रधानंमत्री रहते हुए बोफोर्स घोटाला भी किया, जिसका भूत आज तक उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के पद के सपने देख रहे राहुल गांधी ने भी राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर नुकसान पहुंचाया। जब डोकलाम में भारतीय सेना चीनी सेनाओं के सामने डट कर खड़ी थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन पर कूटनीतिक दबाव बना रहे थे। राहुल गांधी रात के अंधरे में चीनी राजदूत के घर पर गुप्त बैठकें कर रहे थे। यह बात उजागर होने पर राहुल ने इसका खंडन किया, लेकिन चीनी दूतावास ने खुद पुष्टि कर दी कि उनके राजदूत से राहुल गांधी ने गोपनीय भेंट की थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App