लांचिंग से पहले ही बेच दिया माटो जेड4

By: May 30th, 2019 12:06 am

अपनी तरह के एक बिलकुल अलग वाकय में लांच होने से पहले मोबाइल की डिलीवरी ग्राहक को कर दी गई। दरअसल, मोटोरोला का मोटो जेड4 अभी लांच नहीं हुआ है। मगर इसकी लांचिंग से पहले ही ऐमजॉन ने एक ग्राहक को बुकिंग के बाद यह मोबाइल डिलीवर कर दिया। यूजर ने माटो जेड4 के डिजाइन और इसके स्पेसिफिकेशंस का खुलासा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। हालांकि, ऐमजॉन ने अब अपने प्लैटफॉर्म पर इस मोबाइल की लिस्टिंग को हटा लिया है।  कैशे के जरिए ऐमजॉन पर लिस्टिंग बैनर को देखा जा सकता है। मोटोरोला ने अभी मोटो जेड 4 को मार्केट में लांच नहीं किया है। इस स्मार्टफोन को आने वाले महीनों में लांच किया जा सकता है। हालांकि, अमरीका में ऐमजॉन पर यह स्मार्टफोन लिस्टेड था और एक व्यक्ति ने इस फोन को खरीदने का ऑर्डर भी दे दिया। ऑर्डर मिलने के बाद ऐमजॉन इस उस व्यक्ति को फोन की डिलीवरी भी दे दी। मोटो जेड4 की शिपिंग बॉक्स में एक फ्री 360 डिग्री कैमरा मोटोमॉड के साथ की गई है। इस स्मार्टफोन के बैक में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल का सिंगल लेंस दिया गया है। स्मार्टफोन में मोटोरोला की क्वॉड पिक्सल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो कि एक बड़ा पिक्सल क्रिएट करने के लिए चार पिक्सल का मर्ज कर देती है। इसका मतलब है कि मोटो जेड4 का कैमरा फाइनल आउटपुट के रूप में 12 मेगापिक्सल की पिक्चर क्लिक करेगा। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 4जीबी की रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 499.99 डालर (करीब 35000 रुपए) है। इसमें मोटो 360 कैमरा मॉड भी शामिल है। लिस्टिंग के मुताबिक, ामटो जेड4 का ऐमजॉन एक्सक्लूसिव वेरियंट म्यूजिक, शॉपिंग जैसे ऐमजॉन के प्री-लोडेड ऐप्स के साथ आएगा। स्मार्टफोन की स्क्रीन 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से पावर्ड है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन के स्टोरेज को 2जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 3,600 एमएएच की बैटरी है, जो कि 15वोल्ट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App