लाल निशान में रहा शेयर बाजार

By: May 3rd, 2019 12:07 am

मुंबई – विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच आईटी और टेक कंपनियों में हुई भारी बिकवाली के दबाव में गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 50.12 अंक यानी 0.13 प्रतिशत गिरकर 38981.43 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23.40 अंक यानी 0.20 प्रतिशत टूटकर 11724.75 अंक पर रहा। सेंसेक्स मामूली से बढ़त लेता हुआ 39036.51 अंक पर खुला और शुरुआती कारोबार में दूरसंचार क्षेत्र में हुई लिवाली के दम पर 39189.95 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। कारोबार के उत्तर्राद्ध में आईटी, टेक और सीडी समूह में हुई बिकवाली का दबाव सेंसेक्स पर हावी हो गया और यह 38882.99 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंततः यह बुधवार की तुलना में 0.13 प्रतिशत की गिरावट में 38981.43 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 15 हरे निशान में और 15 लाल निशान में रहीं। निफ्टी की शुरुआत गिरावट के साथ 11725.55 अंक से हुई। यह कारोबार के दौरान 11789.30 अंक के दिवस के उच्चतम और 11699.55 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ बुधवार की तुलना में 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11724.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 29 कंपनियां गिरावट में और 21 तेजी में रहीं। दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मंझोली कंपनियों को अधिक बिकवाली झेलनी पड़ी। बीएसई का मिडकैप 0.61 प्रतिशत यानी 91.19 अंक की गिरावट में 14798.23 अंक पर और स्मॉलकैप 0.21 प्रतिशत यानी 31.43 अंक की गिरावट में 14593.13 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2681 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1444 में गिरावट रही।

डालर के मुकाबले रुपए में 19 पैसे की तेजी

मुंबई – प्रमुख वैश्विक प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना डालर की नरमी और कच्चे तेल के भाव घटने से गुरुवार को अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 19 पैसे की तेजी के साथ 69.37 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में आई तेजी को दर्शाता है। बाजार सूत्रों ने कहा कि निर्यातकों की डालर बिकवाली तथा विदेशी निधियों के सतत निवेश के कारण भी रुपए की तेजी को मदद मिली। अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 69.60 पर खुला और दिन के कारोबार में 69.62 की ऊंचाई को छू गया। कारोबार के अंत में यह 19 पैसे की मजबूती के साथ 69.37 पर बंद हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App