लाहौर में विस्फोट के चार संदिग्ध गिरफ्तार

By: May 12th, 2019 12:02 am

लाहौर – पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने एशिया के सबसे बड़े सूफी दरगाहों में से एक दाता दरबार के बाहर आत्मघाती हमले के चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इस हमले में 12 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया कि लाहौर के गढ़ी साहू इलाके में छापे मारकर चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। विस्फोट की जांच कर रही एजेंसियों ने बताया कि उन्होंने संदिग्ध आत्मघाती हमलावर को दरगाह तक लाने वाले मोटरसाइकिल रिक्शा की पहचान कर ली गयी है। हमलावर ने रेलवे स्टेशन के पास से रिक्शा लिया था। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कहा है कि उन्होंने अपना ध्यान तहरीक-ए-तालिबान के तीन बड़े नेटवर्क से हटाकर हमले के हैंडलर्स पर केंद्रित कर दिया है। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक हिजबुल अहरार पर ध्यान केंद्रित किया गया था, जिसने किशोर आत्मघाती हमलावर को घटनास्थल पर भेजने की जिम्मेदारी ली थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App