लोरेटो कान्वेंट स्कूल में होनहारों को सम्मान

By: May 26th, 2019 12:05 am

शिमला—लोरेटो कॉन्वेंट तारा हाल स्कूल में शनिवार को पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोर्ड की परीक्षा में अच्छा परिणाम लाने वाली कक्षा 12वीं  एवं कक्षा दसवीं की छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रो. पीके आहलूवालिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में भौतिक शास्त्र के प्रो. के रूप में कार्यरत थे। उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है। वर्तमान में बहारा विश्वविद्यालय में सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं। इस समारोह का आरंभ प्रार्थना-नृत्य से किया गया। इसके बाद  मुख्यातिथि एवं अभिभावकों द्वारा पंचदीप प्रज्वलित किया गया। समारोह में मुख्यातिथि एवं अभिभावकों को  भी आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं की छात्राओं, जिन्होंने बोर्ड की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया, उन छात्राओं को सम्मानित किया गया। कला संकाय में रिया शंकर ने विज्ञान संकाय मे मेडिकल में फिजा मलैक, नॉन मेडिकल में अमूल्या सक्सेना और वाणिज्य संकाय शुभांगी रोल्टा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कक्षा दसवीं में माला जैन ने प्रथम, खुशी नेगी, तनिशा शर्मा और साश्री मोहन ने द्वितीय और रिया रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त कि या है। इसके बाद मुख्यातिथि ने अपने भाषण में बच्चों, अभिभावकों एवं अध्यापक वर्ग को बधाई दी। उन्होंने बच्चों को एकाग्रता एवं रचनात्मकता पर बल देते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। वहीं, अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की भी सलाह दी। अंत में प्रधानाचार्या सिस्टर ए निर्मला ने मुख्यातिथि का विद्यालय में आने के लिए धन्यावाद किया और अभिभावकों को बधाई दी। वहीं बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी गईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App