विकासनगर में उठा कुपोषण का मुद्दा

By: May 29th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर मंे मंगलवार को मॉक मॉडल यूनाइटेड नेशनस’ का आयोजन किया गया। इसके दो मुख्य मुद्दांे पर चर्चा की गई। पहला ‘बच्चांे को आपत्तिजनक स्थिति से बाहर लाना’ और दूसरा ‘झुग्गी के बच्चांे की स्वच्छता और कुपोषण से बचाव।’ इसमंे विभिन्न देशों के प्रतिनिधियांे की भूमिका निभाने वाले छात्रांे को विभिन्न देशांे के बच्चांे की स्थिति को जानने का बेहतरीन मंच प्राप्त हुआ। इसमंे स्कूल के हैड ब्वाय पीयूष ने अध्यक्ष व दिशा ने उपाध्यक्ष की भूमिका निभाई। चर्चा मंे कुल 32 छात्रांे ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न देशांे का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रांे मंे शेरिंग, खुशी, तान्या, आर्यन, तेंजिन, अमीषा, खुशी, सार्थक, ज्योतिरादित्य, रोहित, अरुल, जश्न, हर्षित, अर्शिया, ज्योति, खुशी, अभय सिंह, भूमि जैन, आकृति गुलाब, अंशिका, देवांशी, देवांश, कौशिक, हर्ष, सकेया, अचिष्णु, सूर्यांश पुरी, अर्श खान, इशिता, निखिल, सुविध, मुस्कान, आशुतोष, अनुज, आर्या, सूर्यांश ने क्रमशः यूएसए, रशिया, चाइना, जापान, साउथ कोरिया, फ्रांस, अफगानिस्तान, ब्राजील, साउथ अफ्रीका, ईरान, ईराक, जिम्बाबे, अर्जनटीना, नार्वे, भूटान बंगलादेश, ओमान, जर्मनी, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, स्पेन, बेल्जियम, कैनेडा, यूके, चिली, इटली, साउदी अरेबिया, भारत, चैक रिपब्लिक, मैक्सिको जॉर्डन, म्यमार, कज्राकिस्तान व यूक्रेन के  प्रतिनिधियांे की भूमिका निभाई। स्टेना, रिया और अरिंदम ने प्रिफेक्ट की भूमिका निभाई। विद्यालय प्रधानाचार्या नैना लखनपाल के दिशा-निर्देशन मंे राउंड स्क्वेयर हैड सुनीता शर्मा, एमयूएन हैड सोनिका शर्मा व डिप्टी हैड मोनिका शर्मा सहित सामाजिक विज्ञान अध्यापिका पूजा शर्मा सहित अंग्रेजी विभाग के अध्यापकांे नीलम ठाकुर, भारती शर्मा, शिल्पी एवं कुमारी पारिका कटोच के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के विधिवत निष्पादन मंे अकादमिक समन्वयकांे शशि बाला, कंचन लखनपाल, कार्यक्रम समन्वयक पूजा ठाकुर व सह समन्वयक कविता ठाकुर, अरविंद कुमार एवं किशोरी लाल का भरपूर सहयोग रहा। प्रधानाचार्या ने सारे समूह को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App