विक्रमादित्य ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाए तीन युवक

By: May 14th, 2019 12:05 am

रोहडू—पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे व शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मानवता की एक एसी मिसाल पेश की है। जिसकी सोशल मीडिया में भी जमकर प्रशंसा हो रही है। रविवार शाम पांच बजे के करीब जब विक्रमादित्य सिंह एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए रोहडू आ रहे थे तो खड़ापत्थर के पास एक वाहन दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए और जो दर्द से कराह रहे थे। कोई पृष्ठभूमि पूछे बिना ही विधायक ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए और अपनी गाड़ी रोककर उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से तीन युवकों को पहले बाहर निकाला और फिर जुब्बल अस्पताल पहुंचाया। विधायक ने अस्पताल में डाक्टरों से पूछकर यह भी सुनिश्चित किया कि घायलों का इलाज सही ढंग से हो। विक्रमादित्य सिंह ने यह मदद कर कहीं न कहीं मानवता की सेवा करने का संदेश भी दिया। साथ ही यह संदेश भी दिया कि हादसे के समय सोशल मीडिया के लिए तस्वीरें खींचने व वीडियो बनाने के बजाय दर्द से तड़प रहे लोगों को मदद करने में प्राथमिकता देनी चाहिए। यहां तक कि स्वंय विक्रमादित्य सिंह ने इस घटना का जिक्र तक नहीं किया, लेकिन कुछ लोगों ने मौके से उनकी तस्वीरे खींच कर सोशल मीडिया में पोस्ट करनी शुरू की। जिसके बाद अब यह मामला लोगों के संज्ञान में आ रहा है। वहीं एसएचओ जुब्बल नरेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि रविवार शाम को खड़ापत्थर के पास वाहन दुर्घटना में घायल तीन युवकों को गंभीर हालत में शिमला ग्रामीण विधायक विकरमादित्य सिंह ने जुब्बल अस्पताल पहुंचाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App