विजय शंकर को नेट सत्र के दौरान चोट

By: May 25th, 2019 1:55 pm
 

लंदन – आईसीसी विश्वकप के अभ्यास मैच की शुरूआत से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम को ऑलराउंडर विजय शंकर की चोट से बड़ा झटका लगा है जिन्हें नेट सत्र के दौरान बल्लेबाज़ी करते हुये हाथ में गेंद लग गयी। विजय को नेट सत्र के दौरान मध्यम तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद पर शॉट खेलने के दौरान गेंद हाथ पर लग गयी जो भारतीय टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज़ गये हैं। ऑलराउंडर शंकर को गेंद लगने से काफी दर्द हुआ और उन्हें मैदान से बाह ले जाया गया। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) की तरफ से इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया गया है कि शंकर की मौजूदा स्थिति या फिटनेस कैसी है। न ही बोर्ड ने उनकी चोट की गंभीरता को लेकर कोई स्पष्टीकरण दिया है।  भारत की 15 सदस्यीय विश्वकप टीम में शंकर का चयन ही सबसे अधिक चौंकाने वाला रहा था जिन्हें कम अनुभव और औसत प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड का टिकट दिया गया। इससे पहले टीम के एक अन्य खिलाड़ी केदार जाधव को भी आईपीएल के दौरान चोट लग गयी थी लेकिन वह इससे समय पर उबर गये और टीम के साथ विश्वकप के लिये पहुंचे हैं। जाधव को फिजियोथैरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट की समीक्षा के बाद चयनकर्ताओं ने टीम में बरकरार रखा है। भारत का विश्वकप में अभियान 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होगा। इससे पहले वह दो अभ्यास मैच खेलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App