विजय शंकर चोट के बाद नेट प्रैक्टिस में लौटे

By: May 28th, 2019 2:47 pm

Image result for ऑलराउंडर विजय शंकरलंदन –  बंगलादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच से पूर्व भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर नेट अभ्यास के लिये मैदान पर लौट आये और बल्लेबाज़ी की जो विश्वकप से ठीक पहले उनकी फिटनेस को लेकर सकारात्मक संकेत है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शंकर के नेट पर अभ्यास करते हुये एक वीडियो भी साझा किया है। बीसीसीआई ने आधिकारिक ट्विटर पर कहा,“ द ओवल में शंकर के हाथ में चोट लग गयी थी, लेकिन हम विजय शंकर को नेट पर देखकर बहुत खुश हैं।”
इससे पहले विजय को शुक्रवार को पहले अभ्यास सत्र के दौरान मध्यम तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद की गेंद पर चोट लग गयी थी। एहतियातन शंकर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास सत्र के दौरान टीम में नहीं उतारा गया था, जिस मैच में भारत को छह विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। भारत आईसीसी विश्वकप में 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभियान की शुरूआत करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App