विलियम्सन-टेलर की शानदार पारी

By: May 26th, 2019 12:08 am

लंदन -वर्ल्ड कप 2019 के चौथे अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को छह विकेट से हरा दिया है। न्यूजीलैंड की जीत में रोस टेलर ने 75 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 71 रन ने बड़ी भूमिका निभाई। टेलर के अलावा कप्तान केन विलियम्सन ने भी 87 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रन की पारी खेली। भारत की ओर से बुमराह, पांड्या, चहल और जडेजा ने एक-एक विकेट चटकाए। इससे पहले ट्रेंट बोल्ट की बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम शनिवार को यहां आईसीसी विश्व कप के लिये दो अभ्यास मैच के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 39.2 ओवर में महज 179 रन पर सिमट गई। बोल्ट ने 6.2 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट हासिल किए, लेकिन रविंद्र जडेजा (54 रन) के अर्द्धशतक से भारतीय टीम 175 से ज्यादा का स्कोर बना सकी, क्योंकि उसने एक समय 115 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे। जडेजा की कुलदीप यादव (19 रन) के साथ नौंवे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी ही भारत के लिए सम्मान बचाने वाली रही, वर्ना बल्लेबाजी में प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App