वुशू में मंडी की झोली में आया गोल्ड

By: May 10th, 2019 12:04 am

45 -52 किलो भार वर्ग में खिलाडि़यों मनीषा-सुनीता ने बेहतरीन प्रदर्शन कर हासिल की जीत

मंडी -मंडी में खेली जा रही राज्य स्तरीय महिला आईटीआई खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को वुशू स्पर्धा के मुकाबले हुए, जिसमें मंडी जिला का दबदबा रहा। 45 किलो भार से कम वर्ग में मंडी की मनीषा ने गोल्ड मेडल हासिल किया। मनीषा ने कुल्लू की संजना ठाकुर को खिताबी मुकाबले में हराकर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इससे पहले सेमीफाइनल में मंडी की मनीषा ने हमीपुर की शिल्पा को, जबकि कुल्लू की संजना ठाकुर ने सिरमौर की निशा कुमारी को शिकस्त दी। इससे पहले कुल्लू की संजना ने सोलन की प्रिया, जबकि हमीरपुर की शिल्पा ने कांगड़ा की दीक्षा को हराया। 52 किलो भार वर्ग में भी मंडी की सुनीता ने गोल्ड जीता। फाइनल मुकाबले में मंडी की सुनीता ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए हमीरपुर की तनुजा को हराया। इससे पहले मंडी की सुनीता व कांगड़ा की सुरभि के मध्य खेले गए सेमीफाइनल में सुनीता विजयी रही। दूसरे सेमीफाइनल में हमीरपुर की तनुजा ने सिरमौर की दिव्या को हराया। इससे पूर्व मंडी की सुनीता ने शिमला की वीना को, सिरमौर की दिव्या ने सोलन की तमन्ना को, जबकि हमीरपुर की तनुजा ने कुल्लू की रीना को पराजित किया। प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को प्रातः साढ़े 10 बजे आईटीआई परिसर मंडी में होगा, जिसमें लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता केहर सिंह ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। प्रतियोगिता की आयोजन समिति के सचिव एवं आईटीआई मंडी के प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगर व आईटीआई खेल समिति के अध्यक्ष पीएन आजाद ने बताया कि इससे पहले समापन कार्यक्रम शुक्रवार को दोपहर बाद तीन बजे होना था, लेकिन पड्डल मैदान में प्रधानमंत्री की रैली के चलते कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App