शूलिनी विश्वविद्यालय में की प्रदूषण के प्रतिकूल प्रभाव पर चर्चा

By: May 31st, 2019 12:05 am

नौणी —पारिस्थितिकी तंत्र को प्रभावित करने वाले विभिन्न प्रदूषकों और कृषि निवेश के प्रतिकूल प्रभाव पर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन शूलिनी विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक में दो दिवसीय कार्यक्रम-ईको नेक्स्ट कनेक्ट क्षेत्रीय यूथ मीट फॉर मिशन ईको नेक्स्ट (एनसीएसटीसी) का आयोजन नेशनल काउंसिल फॉर साइंस टेक्नोलॉजी एंड कम्युनिकेशंस (एनसीएसटीसी) द्वारा स्कूल ऑफ  बायो इंजीनियरिंग एवं खाद्य प्रौद्योगिकी शूलिनी विश्वविद्यालय के सहयोग से किया गया था। एक विशिष्ट दल, जिसमें पूरे भारत के छह टीएसी सदस्य और 13 प्रधान जांचकर्ता शामिल थे, अंतिम विचार के लिए टीएसी सदस्यों से पहले मिशन ईको नेक्स्ट के मुख्य क्षेत्रों से संबंधित अपने प्रोजेक्ट प्रस्ताव प्रस्तुत किए। टीएसी टीम का नेतृत्व कैमिस्ट्स इंस्टीच्यूशन ऑफ  इंडिया, नई दिल्ली के अध्यक्ष डा. एमआर ग्रोवर ने किया। डा. केसी  नौरियाल, पूर्व निदेशक, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, गाजियाबाद, डा. जूलिया दत्ता, निदेशक, जेबेक इंडिया कम्युनिकेशंस, नई दिल्ली, प्रो. शीतल शुक्ला, विभागाध्यक्ष भूगोल, गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद, सुश्री एएम वंदना, आईवाईपीई यूथ चैंपियन एंड लर्निंग कंसल्टेंट, हैदराबाद, तरुण जैन, वरिष्ठ पत्रकार, वैज्ञानिक, दृष्टिकोण, नई दिल्ली और डॉ. पमपोष कुमार, निदेशक मिशन ईको नेक्स्ट एंड साइंटिस्ट, एनसीटीसी, डीएसटी, नई दिल्ली। प्रो. पीके खोसला, कुलपति, शूलिनी विश्वविद्यालय ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि विचार-विमर्श सार्थक परिणाम देगा।  बायो-इंजीनियरिंग एंड फूूड टेक्नोलॉजी स्कूल के प्रमुख डा. दिनेश कुमार ने बैठक के बारे में जानकारी दी। डा. पमपोष कुमार ने विभिन्न संगठनों के विभिन्न प्रतिभागियों के बगल में मिशन ईको के तहत विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। टीएसी बैठक के अध्यक्ष, डा. एमआर ग्रोवर ने पारिस्थितिक तंत्र को प्रभावित करने वाले विभिन्न प्रदूषकों और कृषि निवेशों के प्रतिकूल प्रभाव पर जोर दिया। क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों के 100 से अधिक युवाओं ने बैठक के दो दिवसीय आयोजित मिशन ईको नेक्स्ट (एनसीएसटीसी) के लिए क्षेत्रीय यूथ मीट में भाग लिया, जिसमें डा. एमआर ग्रोवर मुख्यातिथि थे। डा. पमपोश ने मिशन ईको नेक्स्ट के बारे में और ईकोमेडिया का उपयोग कर इकोसिस्टम सस्टेनेबिलिटी के लिए इस मिशन के तहत किए गए कार्यों के बारे में चर्चा की। प्रो. खोसला ने सोलन पर विशेष ध्यान देने के साथ हिमाचल प्रदेश में प्रदूषित प्राकृतिक जल संसाधनों की बहाली के लिए वैज्ञानिक रणनीतियों के संरक्षण और विकास पर चर्चा की।  उन्होंने सतत विकास के लिए पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र की पारिस्थितिक प्रणालियों से संसाधनों के संतुलन पर भी जोर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App