शोपियां में मुठभेड़, आईएसजेके का शीर्ष कमांडर ढेर

By: May 10th, 2019 10:21 am

 जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर (आईएसजेके) का शीर्ष कमांडर मारा गया। आधिकारिक सूत्रों में बताया गया कि सुरक्षा बलों ने आज तड़के शोपियां के अशिजिपोरा में आतंकवादी गतिविधियां देखी। सुरक्षा बलों ने आंतकवादियों को जब चुनौती दी और उन्हें आत्मसमपर्ण करने को कहा तो आंतकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आंतकवादी को मारा गिराया। सूत्रों के अनुसार मारे गये आंतकवादी की पहचान बारामूला के शोपोर निवासी अशफाक अहमद उर्फ अब्दुल्ला भाई के रूप में हुई। वह आईएसजेके में शामिल होने से पहले हरकतुल-उल-मुजाहिद्दीन का सदस्य था। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों का अभियान समाप्त हो गया है और किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए मुख्य शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही अधिकारियों ने अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App