सबको भा रहा ‘धारा धूर हो नागा’

By: May 6th, 2019 12:02 am

अजय भरमौरी का इंद्र देवता पर गाया भजन बना लोगों की पसंद

धर्मशाला —भगवान इंद्र देवता पर आधारित भजन को इन दिनों लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। भरमौर से संबंध रखने वाले अजय भरमौरी ने इस भजन को गाया है, जिसके बोल  हैं ‘धारा धूर हो मेरे नागा धारा धूर हो, अड्या पूरे भरमौरा मंझ तू मशहूर हो’। हाल ही में लांच किए गए अजय भरमौरी के इस भजन ने यू-ट्यूब पर करीब एक लाख 54 हजार व्यूज मिले हैं। निर्धन परिवार से संबंध रखने वाले अजय धर्मशाला बस स्टैंड में चल रहे निजी कैफे में कार्य करते हैं। अजय के यू-ट्यूब पर लांच हुए पहले ही गाने को अपार सफलता मिलने के बाद उसके सपने साकार होने की उम्मीद जगने लगी है। अजय जिला चंबा के भरमौर के गांव भटाडा (सामरा) से संबंध रखते हैं। गद्दी बोली में गाए इस भजन के साथ अजय ने हिमाचली इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। अजय भरमौरी ने बताया कि वह बचपन से ही संगीत के पारिवारिक माहौल में रहे हैं। उनकी माता घर पर पारंपरिक गीत गाती थी। तभी से उनका भी लोकगीतों की ओर रुझान बढ़ा। अजय ने बताया कि उन्होंने अपनी जमा एक व जमा दो की पढ़ाई अपने रिश्तेदारों के यहां चड़ी स्कूल (शाहपुर) से पूरी की। जमा दो के बाद उन्होंने धर्मशाला कालेज में बीएससी में प्रवेश लिया, लेकिन दूसरे सेमेस्टर में उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और बीए संगीत में प्रवेश लिया। बॉटनी की प्राध्यापिका सविता ने उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें संगीत में प्रवेश लेने की सलाह दी थी। अजय के अनुसार बीएससी छोड़ने के कारण उनका परिवार उनके विरुद्घ हो गया था। उन्होंने धर्मशाला बस स्टैंड में चल रहे आंचल कैफे में काम करना शुरू किया। साथ-साथ वह संगीत के लिए भी समय निकालते रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App