सरकार ने वापस ली जमीन

By: May 7th, 2019 12:05 am

धर्मशाला—सिविल स्टेशन धर्मशाला में तीन/दो बिस्वा के तहत दो लोगों को आबंटित सरकारी भूमि को खारिज कर दिया गया है। इस बाबत लोगों ने भूमि के आबंटन को नियमों के विपरीत देने की शिकायत जिला प्रशासन से की थी। उपायुक्त कांगड़ा ने इस मामले की जांच एसडीएम धर्मशाला से करवाई गई, जिसमें भूमि आबंटन के लिए निर्धारित न्यूनतम आय सीमा से दोनों ही लाभार्थियों की आय ज्यादा पाई गई। उसके आधार पर ही दोनों ही व्यक्तियों को आबंटित भूमि खारिज करके इसे पुनः सरकार में निहित कर दिया गया है।  उधर, उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने बताया कि सिविल स्टेशन धर्मशाला में जसवंत राय पुत्र रूप चंद को चार दिसंबर, 2018 तथा बंदना देवी पुत्री विशंबर सिंह को  28 नवंबर, 2018 को गृह निर्माण के लिए भूमि आबंटित की गई थी। उक्त आबंटन आदेश के खिलाफ  वार्ड नंबर सात व दस श्यामनगर के निवासियों द्वारा लिखित शिकायत में कहा गया था कि उक्त आवेदक इस स्कीम के तहत पात्र नहीं हैं, क्योंकि उनकी वार्षिक आय पचास हजार से अधिक है, जो कि पात्रता श्रेणी में नहीं आते हैं। उपायुक्त ने बताया कि इस शिकायत की छानबीन उपमंडलाधिकारी धर्मशाला से करवाई गई। इसमें दोनों ही आवेदकों की आय पचास हजार से अधिक पाई गई। इसी को आधार मानते हुए दोनों ही आवेदकों के पक्ष में आबंटित की गई भूमि को रद्द करके सरकार में निहित करने के आदेश दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App