सरकार पर राठौर की जासूसी का आरोप, चुनाव विभाग से शिकायत

By: May 7th, 2019 12:04 am

शिमला —प्रदेश सरकर पर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की जासूसी करवाने का आरोप है। कांगे्रस पार्टी ने इस संबंध में प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी देवेश कुमार को एक शिकायत की है और कहा है कि इस तरह की जासूसी करवाना  आदर्श चुनाव आचार संहिता के खिलाफ है। इस मामले की शिकायत कांगे्रस पार्टी ने राज्यपाल को भी की है, जिनके एडीसी को ज्ञापन सौंपा गया है। कांगे्रस पार्टी द्वारा अध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार हरि कृष्ण हिमराल की ओर से यह शिकायत की गई। देवेश कुमार से मिलकर कांगे्रस नेताओं ने कहा कि पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष के लिए एक पीएसओ की मांग सरकार से कर रखी है और डीजीपी को एक पत्र भी दिया गया है। बावजूद इसके अभी तक कांग्रेस अध्यक्ष को पीएसओ प्रोवाइड करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। हिमराल ने कहा कि ठियोग दौरे के दौरान स्टेट सीआईडी के एक कर्मचारी  राठौर की जासूसी में लगे रहे जिन्हें मौके पर पकड़ा गया और उन्होंने यह कुबूला की वह सीआईडी से हैं।उन्होंने कहा कि कांगे्रस अध्यक्ष लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रदेश भर में दौरे कर रहे हैं लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें  पीएसओ दिया जाना चाहिए। भाजपा के अध्यक्ष को भी पीएसओ की सुविधा सरकार ने दे रखी है तो कांग्रेस अध्यक्ष के लिए यह सुविधा क्यों नहीं। चुनाव अधिकारी से शिकायत कर उन्होंने इस संबंध में सरकार को निर्देश देने की मांग की है । कांग्रेस नेताओं के फोन कॉल सर्विलांस पर रखे गए हैं जिसकी भी जांच होनी चाहिए। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App