सात महीने… स्वारघाट की 108 खुद बीमार

By: May 11th, 2019 12:02 am

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की दो टूक, जल्द भेजो नई एंबुलेंस नहीं तो करेंगे आंदोलन

स्वारघाट -आपातकालीन स्थिति से निपटने और मरीजों को बेहतर सेवा के लिए शुरू की गई 108 एंबुलेंस सेवा स्वारघाट में मजाक बनकर रह गई है। स्वारघाट की जनता को पहले तो पीएचसी स्वारघाट की एंबुलेंस कंडम होने के बाद करीब सात महीने तक 108 की सुविधा से महरूम रहना पड़ा। वहीं, सात महीने के बाद जो 108 वाहन भेजा गया वह भी खटारा भेज दिया गया है। यह 108 वाहन अढ़ाई लाख किलोमीटर चल चुका है और वाहन के गेट, बॉडी व बोनट जर्जर हो चुके हैं। यह स्वारघाट की जनता के लिए मजाक ही है, जो बार-बार मांग करने पर खटारा वाहन भेज दिया गया। जबकि सरकार की ओर से 40 से 45 नई एंबुलेंस कंपनी को दी गई हैं। पीएचसी स्वारघाट को सात महीने बाद मिली खटारा 108 एंबुलेंस फोन करने पर घंटों बाद पहुंचती है। इसके चलते लोगों को आर्थिक और मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जो कि शर्मनाक है। मरीजों को लाते समय  खटारा एंबुलेंस जगह-जगह खड़ी हो जाती है। खटारा एंबुलेंस से स्टाफ  और मरीज दोनों की जान को खतरा है। वहीं, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट नयना देवी के जिला मीडिया प्रभारी रोहित कुमार, उपाध्यक्ष सुभाष ठाकुर, प्रचार मंत्री मुनीष कुमार, राजकुमार, चमनलाल, देवेंद्र कुमार, प्रवीन कुमार व विपन कुमार आदि ने बताया कि कंपनी द्वारा सात महीने बाद स्वारघाट को खटारा एंबुलेंस भेज दी है। एंबुलेंस की हालत इतनी खराब हो चुकी हैं कि इसे चलाना खतरे से खाली नहीं है। हैरानी तो इस बात की है कि खटारा हो चुकी एंबुलेंस को कंपनी कैसे पास करवा रही है। उन्होंने कहा कि अगर खटारा एंबुलेस के कारण कोई हादसा होता है, तो पहले तो इसका ठीकरा एंबुलेंस चालक के सिर फोड़ा जाएगा। जबकि एंबुलेंस की स्थिति को बाद में देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले एंबुलेंस कंडम होने के बाद कंपनी द्वारा दोबारा लगभग कंडम वाहन भेज दिया है, जिसे कर्मचारियों द्वारा जैसे-तैसे जुगाड़ करके चलाया जा रहा है। वहीं, ट्रस्ट ने विभाग और कंपनी को दो टूक चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के भीतर खटारा वाहन की जगह नई एंबुलेस नहीं भेजी गई, तो ट्रस्ट पीएचसी स्वारघाट के बाहर धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी। वहीं, जोनल प्रभारी 108 मंडी जोन मुश्ताक अहमद ने कहा कि उपरोक्त समस्या ध्यान में नहीं है। इसलिए इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाऊंगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App