सायना-समीर हारे, सुदीरमन कप में भारत का सफर समाप्त

By: May 22nd, 2019 3:28 pm

 

सायना-समीर हारे, सुदीरमन कप में भारत का सफर समाप्त

नेनिंग (चीन)-भारतीय शटलरों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बुधवार को यहां सुदीरमन कप-2019 में भारत का ग्रुप 1 डी में चीन के खिलाफ 0-5 की एकतरफा हार के साथ सफर समाप्त हो गया।स्टार शटलर सायना नेहवाल और समीर वर्मा से भारत को काफी उम्मीदें थीं लेकिन दोनों ही अपने अपने मुकाबले हार गये। समीर को पुरूष एकल में चेन लोंग के हाथों 17-21, 20-22 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को वांग यफान और हुआंग डोंगपिंग की जोड़ी के हाथों 5-21, 11-21 से हार झेलनी पड़ी।पुरूष युगल मुकाबले में सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने तीन गेमों तक संघर्ष किया लेकिन हान चेंगकाई और झू हाओडोंग से उन्हें 21-18, 15-21, 17-21 से हार झेलनी पड़ी।महिला एकल में हालांकि सायना से काफी उम्मीदें थीं जिन्होंने सबसे अधिक निराश किया और चेन यूफेई के हाथों मात्र 33 मिनट में वह 12-21, 17-21 से मुकाबला गंवा बैठीं। सायना मलेशिया के खिलाफ खेलने नहीं उतरी थीं। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को चेन किंगचेन और जिया यिफान के हाथों 12-21, 15-21 से हार झेलनी पड़ी।यह सुदीरमन कप-2019 में भारत की लगातार दूसरी हार है, इससे पहले मंगलवार को उसे मलेशिया से 2-3 से हार झेलनी पड़ी थी। सुदीरमन कप के पिछले 2017 संस्करण में भारत ने क्वार्टरफाइनल तक जगह बनाई थी जहां उसे चीन से हार झेलनी पड़ी थी। इससे पहले भारत वर्ष 2011 में भी टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचा था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App