सिद्धू-अमरेंद्र पर एक-दूसरे के गुनाहों पर पर्दा डालने का आरोप

By: May 19th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ -आम आदमी पार्टी (आप) के राज्य प्रधान और संसद मैंबर भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस के केबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ  से शुक्रवार को बठिंडा में चुनाव रैलियों के दौरान कैप्टन अमरेंद्र सिंह और बादल परिवार की आपसी मिलीभुगत का खुलासा करके आम आदमी पार्टी की ओर से पहले दिन से ही लगाए जा रहे इन आरोपों पर मोहर लगा दी है कि यह दोनों राजनीतिक परिवार आपस में मिले हुए हैं और एक दूसरे के गुनाहों पर पर्दा डालते हैं। शनिवार को ‘आप’ हेडक्वाटर द्वारा जारी बयान में भगवंत मान ने कहा कि वैसे तो पिछले तीन सालों से दोनों परिवारों के बीच खेले जा रहे ‘फ्रेंडली मैच’ के बारे में लगभग सारा पंजाब जान ही गया था, परंतु रहते भ्रम शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने निकाल दिए, जो न केवल कांग्रेसी हैं, बल्कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह की मंत्रालय में प्रमुख मंत्री हैं। भगवंत मान ने कहा कि यदि इन दोनों राजनीतिक परिवारों की आपसी मिलीभुगत न होती, तो न बादलों के विरुद्ध चलते भ्रष्टाचार के केस रफा-दफा होते और न ही अमृतसर और लुधियाना सिटी सेंटर के बहु-करोड़ी घपले में कैप्टन अमरेंद्र सिंह को कोई राहत या कालीन चिट्ट मिलती। भगवंत मान ने कहा कि कैप्टन या कोर्ट, कचहरियां, बेअदबियों और बहबल कलां-कोटकपूरा गोलीकांड के ‘पापों’ विरुद्ध सजा दें या न दें, परंतु रविवार 19 मई को लग रही लोकतंत्रीय अदालत में पंजाब के लोगों ने बादल परिवार और कैप्टन अमरेंद्र सिंह एंड पार्टी की सजा तय कर देंगे, जिस का ऐलान 23 मई को होगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App