सिविल जज के लिए चार सिलेक्ट

By: May 28th, 2019 12:02 am

शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य विधिक सेवा-2018 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। सोमवार को जारी परिणाम के तहत सिविल जज पदों के लिए चार उम्मीदवारों का चयन किया गया है। आयोग की सचिव एकता कपटा ने बताया कि राज्य विधिक सेवा परीक्षा-2018 उत्तीर्ण करने के बाद 10 उम्मीदवार पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए चयनित हुए थे। इनमें से चार उम्मीदवारों का मैरिट आधार पर सिविल जज पद के लिए चयन किया गया है। सिविल जज के लिए सामान्य वर्ग से चयनित उम्मीदवारों में रोलनंबर 41709 मंजू प्रिंजा, 10625 सुमित ठाकुर, ओबीसी से 41522 सोम देव और एसटी से रोलनंबर 41781 विकास कपूर शामिल हैं।

पहली जून से होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड एंटें्रस के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस बार 13 हजार अभ्यर्थी शिक्षक बनने के लिए परीक्षा में बैठेंगे। एचपीयू ने बीएड एंटें्रस परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर दी है। बता दें कि दो वर्षीय बीएड कोर्स की प्रवेश परीक्षा पहली जून को आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। एचपीयू से मिली जानकारी के अनुसार बीएड की प्रवेश परीक्षा 150 अंकों की होगी। बीएड कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए 15 शहर में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें अंब (ऊना), बिलासपुर, चंबा, धर्मशाला, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, नाहन, पालमपुर, रामपुर, शिमला, सुंदरनगर, सोलन, ऊना शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App