सीबीएसई के रिजल्ट में चमके डीएवी अंबोटा के छात्र

By: May 7th, 2019 12:05 am

गगरेट —डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल अंबोटा के दसवीं के विद्यार्थियों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को घोषित किए गए वार्षिक परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का परचम लहराया है। दसवीं की वार्षिक परीक्षा में स्कूल के 132 विद्यार्थियों ने भाग लिया और स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। स्कूल के एक सौ सात विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास करने में सफल रहे हैं तो चौदह विद्यार्थियों ने नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। स्कूल के विद्यार्थी स्वास्तिक ने सर्वाधिक अंक प्राप्त स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है। डीएवी स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहने के साथ-साथ स्वास्तिक ने सर्वाधिक अंक अर्जित करके प्रथम स्थान प्राप्त किया और सानुज ने द्वितीय व सुनिधि ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त आस्था पुरी, आशिमा, अनिरुद्ध, वसु जसवाल, यशिता आर्य, अनन्या शर्मा, सक्षम ठाकुर, सानुज, आयुष, गौरी शर्णा, पारुल शर्मा, सुनिधि, स्वास्तिक व तनिष चौधरी ने नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। स्कूल के चेयरमैन अरविंद घई, क्षेत्रीय प्रबंधक पी. सोफत, मैनेजर जीके भटनागर, वाइस चेयरमैन केसी कतना व प्रधानाचार्य नमित शर्मा ने विद्यार्थियों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आने वाला समय उनके लिए चुनौती से भरा है। इसी समय में विद्यार्थी अपने उज्जवल भविष्य की नींव रखेंगे। इसलिए कड़ी मेहनत व अनुशासन से वे अपना लक्ष्य निर्धारित करें तथा उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App