सुंदरनगर के चप्पे-चप्पे पर खाकी की नजर

By: May 14th, 2019 12:05 am

सुंदरनगर—कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के सुंदरनगर आगमन को लेकर पुलिस चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद हो गई है। 500 के तकरीबन पुलिस फोर्स प्रियंका गांधी की सुंदरनगर के जवाहर पार्क में 14 मई को आयोजित होने जा रही जनसभा में सुरक्षा व्यवस्था को संभालेगी। डिप्टी एसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने बताया कि इस दौरान वीवीआईपी मूवेंट को लेकर नेशनल हाई-वे आने जाने  को लेकर तकरीबन एक ड़ेढ घंटा बाधित रहेगा। वीवीआईपी के कार्यक्रम स्थल में पहुंचने के लिए एनएच पर वाहनों की आवाजाही सामन्य तौर पर होती रहेगी। उन्होंने बताया कि जनसभा के लिए बिलासपुर की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को पुंग के आगे प्रवेश नहीं होगा। वहीं से ही लोग जनसभा स्थल तक पहुंचेंगे। इस ओर से आने वाले वाहनों को पुंग के पीछे ही नेशनल हाई-वे किनारे खुली जगह पर फोरलेन की ओर पार्क किया जाएगा, जबकि मंडी की ओर से आने वाले वाहनों को नरेश चौक व कालोनी के एरिया मंे पार्क किया जाएगा। इस ओर से आने वाले वाहनों को नरेश चौक से आगे नहीं ले जाने दिया जाएगा। जबकि कपाही की ओर से आने वाले वाहनों को झील किनारे खुली जगह पर पार्क किया जाएगा। छोटे वाहनों को नागौण खड्ड में क्षमता के हिसाब से पार्क किया जाएगा। नरेश चौक से लेकर पुंग तक समारोह मंे शामिल होने वाले किसी भी छोटे बड़े वाहन को सड़क किनारे पार्क नहीं किया जाएगा। वहीं जवाहर पार्क में पुलिस जवानों ने एक दिन पहले ही मोर्चा संभाल लिया है। सुंदरनगर के हर मार्ग पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। ट्रैफिक वाहन पर राउंड दि क्लाक नेशनल हाई-वे की रैकी की जा रही है और नेशनल हाई-वे से गुजर रहे हर वाहन पर निगरानी रखी जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App