सुजुकी इंडिया ने लांच किए दो नए मोटरसाइकिल

By: May 22nd, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ -प्रीमियम 250 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में धमाकेदार आगमन करते हुए टू-व्हीलर्स मैन्युफैक्चर सुजुकी मोटरसाइकिल कारपोरेशन, जापान की सहायक कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट टूरिंग मोटरसाइकिल जिक्सर एसएफ -250 लांच की। इसके साथ सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय मोटरसाइकिल प्रेमियों के लिए नए जिक्सर एसएफ  को भी प्रस्तुत किया।  सुजुकी जिक्सर एसएफ  सिरीज फुल्ली फेयर्ड वर्जन्स में उपलब्ध है, जो विशिष्ट व्यक्तित्व वाले उत्साही राइडर को पसंद आती है। जिक्सर एसएफ -250 केवल सुजुकी  प्रीमियम पर उपलब्ध होगी। जीएसएक्स-आर और हायाबुसा जैसी दिग्गज मोटरसाइकिलो के निर्माताओं की तरफ  से पेश की गई सुजुकी  जिक्सर एसएफ 250 अपने वास्तविक अर्थ में एक गौरवशाली मोटरसाइकिल है। नई जिक्सर एसएफ  सिरीज अपने ग्राहकों को उन्नत तकनीक, प्रीमियम स्टाइलिंग और उत्कृष्ट उत्पाद गुणवत्ता प्रदान करने का वादा करती है। नए उत्पाद का अनावरण के अवसर पर सतोशी उचिदा, मैनेजिंग ऑफिसर इंचार्ज, ओवरसीज मार्केटिंग, मोटरसाइकिल कंपनी, सुजुकी  मोटर कोरपोरेशन, जापान, मासाहिरो निशिकावा/ जेनरल मैनेजर, मोटरसाइकिल कंपनी, सुजुकी  मोटर कारपोरेशन  इंचार्ज इंजीनियरिंग हेड,   कोइचिरो हीराओ सुजुकी  मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और देवाशीष हांडा/ वाइस प्रेजिडेंट, सुजुकी  मोटर साइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड उपस्थिति थे। कोइचिरो हीराओ ने कहा कि भारतीय बाजार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जारी रखते हुए हम प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में नई सुजुकी जिक्सर एसएफ सिरीज पेश करने पर खुश और उत्साहित दोनों ही हैं। जिक्सर एसएफ भारत में सुजुकी के प्रमुख उत्पादों में से एक है और इसके पोर्टफोलियो को बढ़ाने से हम देश में सुजुकी की बहुप्रतीक्षित ब्रांड की उपस्थिति को बढ़ा सकेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App