सेंट स्टीफन स्कूल चंबा के छात्रों को बताए आग से बचने के गुर

By: May 31st, 2019 12:10 am

चंबा। सेंट स्टीफन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल चंबा में गुरूवार को माक ड्रिल का आयोजन कर बच्चों को आपदा से निपटने के गुर सिखाए गए। इस दौरान स्कूल के चेयरमैन विशाल स्त्रावला विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर एक निजी कंपनी के कमर्चारियों द्वारा विद्यार्थियों को आग से निपटने की विधियों के बारे जानकारी दी गई। उन्हें आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण भी दिया गया। विशाल स्त्रावला ने कहा कि आपदा से बचाव के लिए जागरूक होना अति आवश्यक है। आपदा से निपटने के लिए स्कूल में अग्निशमन यंत्र लगाए गए हैं। लेकिन जब तक विद्यार्थियों को इसके इस्तेमाल करने का ज्ञान नहीं होगा तब तक उनका कोई लाभ नहीं है। अक्सर देखने में आता है कि किसी भी आपदा के दौरान यंत्रों के इस्तेमाल की अनभिज्ञता होने के कारण बचाव कार्य समय पर आरंभ नहीं हो पाता है। इसी पहलू को ध्यान में रखते हुए स्कूल के विद्यार्थियों को अग्निशमन यंत्रों के इस्तेमाल और आग से बचाव के बारे प्रशिक्षण दिया गया है। स्त्रावला ने कहा कि स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ- साथ आपात स्थितियों से निपटने के लिए भी जागरूक किया जाता है ताकि समय रहते वह अपने विवेक का इस्तेमाल कर नुक्सान को रोकने में मदद कर सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App