सेंसेक्स 323 अंक और निफ्टी 100 अंक टूटा

By: May 8th, 2019 12:07 am

मुम्बई  – विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच दूरसंचार और ऊर्जा क्षेत्र में हुई भारी बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन लाल निशान में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 323.71 अंक की गिरावट में 38,276.63 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100.35 अंक लुढ़ककर 11,497.90 अंक पर बंद हुआ। श्री ट्रंप के चीन के आयात पर इसी सप्ताह से टैरिफ शुल्क लगाये जाने के ट्वीट के बाद से अमेरिकी और चीन के शेयर बाजारों के साथ सोमवार को दुनिया भर के शेयर बाजारों में हड़कंप मच गया। हालांकि,चीन ने आज बयान दिया कि उसके मुख्य वार्ताकार उप प्रधानमंत्री लिउ हे पूर्व निर्धारित योजना की तरह गुरुवार और शुक्रवार को व्यापार समझौते की बातचीत के लिए वाशिंगटन जायेंगे। चीन के इस बयान के बाद अधिकतर निवेशक श्री ट्रंप की धमकी को वार्ता की रणनीति मान रहे हैं, जिससे वैश्विक बाजारों में राहत मिलती दिखी। श्री ट्रंप ने रविवार को ट्वीट करते हुए धमकी दी थी कि वे आगामी शुक्रवार से चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पाद पर टैरिफ शुल्क बढ़ाकर 10 प्रतिशत से 25 प्रतिशत कर देंगे। विदेशी बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सोमवार की तेज गिरावट से उबरता हुआ आज 0.69 प्रतिशत संभल गया। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगशैंग 0.52 प्रतिशत की तेजी में रहा जबकि जापान का निक्की 1.51 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.88 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोपीय बाजारों में जर्मनी का डैक्स 0.43 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.87 प्रतिशत की गिरावट में रहा। सेंसेक्स आज तेजी के साथ 38,815.46 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 38835.54 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। कारोबार के उत्तर्राद्ध में यह 38,236.18 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.84 प्रतिशत की गिरावट में 38,276.63 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से मात्र छह कंपनियां हरे निशान में जगह बना पायीं। निफ्टी भी तेजी के साथ 11,651.50 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,657.05 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,484.45 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.87 प्रतिशत की गिरावट में 11,497.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 37 कंपनियां गिरावट में और 13 तेजी में रहीं जबकि तीन कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझाेली कंपनियाें पर भी बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.98 प्रतिशत यानी 143.67 अंक की गिरावट में 14,522.69 अंक पर और स्मॉलकैप 0.85 प्रतिशत यानी 122.22 अंक की गिरावट में 14,301.81 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,669 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,678 में गिरावट और 851 में तेजी रही जबकि 140 कंपनियों के शेयरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App