स्पीलो में पेयजल को लेकर हाहाकर

By: May 22nd, 2019 12:05 am

 रिकांगपिओ —किन्नौर जिला के स्पिलो पंचायत क्षेत्र में बीते कई महीनों से पेयजल को लेकर लोगों में  हाहाकार मचा हुआ है। पेयजल की समस्या के चलते स्पिलो के बाजार क्षेत्र में रह रहे लोगों को कई बार बीआरओ द्वारा अपने टैंकरों से पानी मुहैया करवाई जा रही है। पंचायत प्रधान स्पिलो सरिता नेगी, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष पूह राजेंद्र नेग, नरेश कुमार नेगी, निर्मल चंद्र नेगी, हरदयाल नेगी, कैसंग आदि कई उपभोगताओं ने बताया कि स्पिलो पंचायत क्षेत्र के बाजार एरिया ने बीते कई महीनों से पेयजल कि बड़ी समस्या चल रही है। इस क्षेत्र में सार्वजनिक नलो में भी पर्याप्त पानी उपलब्ध नही हो आया रहा है। पानी की समस्या बारे विभाग के अधिकारियों को स्वयं पंचायत प्रधान सहित अन्य लोगों द्वारा कई बार अवगत करवाया जाता रहा है लेकिन हर बार विभाग की और से आश्वासन के अलावा समदान का पुख्ता हल नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि पानी की समस्या स्पिलो पंचायत के अन्य क्षेत्रों में भी देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि स्पिलो बाजार क्षेत्र में यदि बीआरओ द्वारा लोगों को टैंकरों द्वारा पेयजल उपलब्ध नही करवाई जाए तो इस क्षेत्र में सिथति काफी गंभीर रुप धारण कर सकती है। क्षेत्र के उपभोगताओं ने आइपीएच विभाग सहित किन्नौर प्रशासन से मांग की है कि स्पिलो पंचायत क्षेत्र में चल रहे पानी की कमी को जल्द बहाल किया जाए अन्यथा यहां के उपभोगताओं हल्ला बोलने को विवश होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App