हत्या-नकदी लूटने वाले गिरफ्तार

By: May 26th, 2019 12:02 am

सीआईए-26 ने दबोचे दो आरोपी, मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

पंचकूला -सेक्टर-20 की मार्केट में बीती 30 जनवरी को प्रॉपर्टी व फाइनांस कंपनी में फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या कर नकदी लूट मामले में सीआईए-26 ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या  आरोपियों में जीरकपुर स्थित बलटाना फेज-चार के सैणी विहार निवासी हेमंत कंसल उर्फ  लाला और हरियाणा के जिला झज्जर के थाना बहादुरगढ़ के मूंगामाजरा निवासी नवीन है। वारदात से कुछ समय पूर्व आरोपी नवीन पंचकूला के सेक्टर-25 में बतौर किराएदार रह रहा था। डीसीपी कमलदीप गोयल ने बताया कि हत्यारोपियों को सेक्टर-26 स्थित सीआईए के इंचार्ज अमन कुमार ने पुलिस टीम सहित गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा है। आरोपियों पर सेक्टर-20 के थाने में आर्म्स एक्ट व लूट समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हैं। शुरुआती पूछताछ के बाद सीआईए टीम ने आरोपियों को अदालत में पेश किया। आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल हथियारों और लूटी गई नकदी की बरामदगी के लिए पुलिस ने अदालत से हत्यारोपियों का पांच दिन का रिमांड हासिल किया है। वारदात के तीन महीने और 23 दिन बाद हत्यारोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।

यह था पूरा मामला

सेक्टर-20 में पुलिस थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर सट्टे की जगह पर शाम करीब साढ़े पांच बजे पैसे के लेन देन में फायरिंग की गई थी। दीपक गोली लगने और सन्नी मंजिल से नीचे कूदने के चलते घायल हो गया था। कटानी ढाबे के साथ के शोरूम नंबर-392 की पहली मंजिल से सन्नी कूद गया था। सन्नी के हाथ और पांव में फै्रक्चर हो गया था। दोनों घायलों को सेक्टर-6 सिविल अस्पताल से पीजीआई रेफर किया गया था। पुलिस ने  मौका-ए-वारदात से छह खोल, एक कारतूस से भरी मैगजीन, एक पर्स व एक मोबाइल बरामद किया था।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App