हमीरपुर को मिले 25 नेशनल हाई-वे

By: May 17th, 2019 12:10 am

नादौन—हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को नादौन में ढोल नगाड़ांे के साथ रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन करते हुए भाजपा को वोट व स्पोर्ट दिए जाने की अपील की तथा नादौन शहर में शॉप टू शॉप वोट मांग कर लोगों से 19 मई को वोट के रूप में आशीर्वाद देने का आग्रह किया। इस दौरान उनके साथ एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री भी उपस्थित रहे। अनुराग ठाकुर नादौन विधानसभा क्षेत्र के जोलसप्पड़ से रंगस, भूंपल व जलाड़ी होते हुए नादौन पहुंचे, यहां भाजपाइयों ने उनका काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। नादौन शहर के बाजारों में जाकर अनुराग ठाकुर ने अपनी हाजिरी भरी तथा भाजपा को वोट देने की अपील की। अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल के घटनाक्रम को लोकतंत्र के लिए अति दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि चुनाव बुलेट से नहीं, अपितु वोट से जीते जाते हैं। उन्होंने कहा कि ममता टीएमसी का सूपड़ा साफ होते देकर आपा खो चुकी हैं। देश में मोदी की सरकार बहुमत से बनने जा रही है। हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र की उपलब्धियां गिनाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में हजारों करोड़ की लागत से गांव से शहर को जोड़ने के लिए सड़कें बनाई हैं। 25 नेशनल हाई-वे स्वीकृत करवाए हैं। नादौन-अंब नेशनल हाई-वे को 100 करोड़ की लागत से चौड़ा करवाया गया है, 6100 करोड़ की लागत से ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन का सर्वे पूरा करवाया है। संसदीय क्षेत्र में आठ नई ट्रेनंे चलाई हैं। हमीरपुर-बिलासपुर व ऊना में मदर चाइल्ड अस्पताल के लिए 63 करोड़ स्वीकृत करवाए, 1350 करोड़ का बिलासपुर में एम्स अस्पताल, 500 करोड़ की लागत से पीजीआई सेंटर, 12 करोड़ का ऊना में ट्रामा संेटर, 190 करोड़ की लागत से हमीरपुर में मेडिकल कालेज, देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ऊना में 128 करोड़ की लागत से ट्रिप्पल आईटी, पांच सेंट्रल स्कूल, देश में पहली सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत घर द्वार पर बेहतर चिकित्सा सुविधा। बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए करोड़ांे रुपए खर्च किए गए। इस दौरान भवानी सिंह, पवन शर्मा, विनोद पठानिया, चौधरी चंदू लाल, ठाकुर रघुवीर सिंह, डा. नरेश, डा. अशोक शर्मा, प्रभात चौधरी, हुकम सिंह बैंस, नीलम चौधरी, अनिता ठाकुर, अनिता गर्ग, सोमा देवी, राज कुमार वर्मा, हरदयाल सिंह, प्रियतोष जाट, तरुण कपिल, मंजीत ठाकुर, राजेश रिंकू, आशु मंडयाल, सुरेंद छिंदा, शुभम कपिल, नीरज जैन, टिंका ठाकुर, आशू मेहरा, नरदीप परमार, ओंकार शर्मा, अभिषेक जोशी, विजय शर्मा प रजत आंनद आदि  उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App