हरियाणा मतदान के लिए तैयार

By: May 2nd, 2019 12:02 am

राज्य की 19433 मतदान केंद्रों में होगा लोकसभा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, 12 को होगी वोटिंग

चंडीगढ़ –  हरियाणा की दस लोकसभा सीटों के लिए 12 मई को होने वाले चुनावों के लिए राज्य में कुल 19433 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 19425 नियमित और आठ सहायक मतदान केंद्र हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि बादशाहपुर में पांच, सिरसा, फरीदाबाद और तिगांव में एक-एक सहायक मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। विधानसभा क्षेत्रवार मतदान केंद्रों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कालका में 213, पंचकूला 197, नारायणगढ़  211, अंबाला कैंट 188, अंबाला शहर 248, मुलाना 261, सढौरा 258, जगाधरी 239, रादौर 231, लाडवा 216, शाहबाद 185, थानेसर 192, पेहोवा 200, गुहला 196, कलायत 209, कैथल 206, पुंडरी 184, नीलोखेडी 228, इंद्री 214, करनाल 222, घरौंडा 238, असंध 239, पानीपत ग्रामीण 236, पानीपत शहर 193, इसराना 202, समालखा 231, गन्नौर 219, राई 195, खरखौदा 188, सोनीपत 179, गोहाना 205, बरौदा 223, जुलाना 199, सफीदों 190, जींद 173, उचाना कलां 225, नरवाना 218, टोहाना 234,फतेहाबाद 237, रतिया 229,कालांवाली 193, डबवाली 217, रानियां 193, सिरसा 193, ऐलनाबाद 190, आदमपुर 180, उकलाना 203, नारनौंद 221, हांसी 193, बरवाला 173, हिसार 144 और नलवा में 180 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। श्री रंजन के अनुसार लोहारू 242, बाढडा 239, दादरी 232, भिवानी 225, तोशाम 249, बवानीखेड़ा 232, महम 217, गढी-सांपला 225, रोहतक 160, कलानौर 202, बहादुरगढ़ 216, बादली 206, झज्जर 190, बेरी 186, अटेली 223, महेंद्रगढ़ 223, नारनौल 157, नांगल चौधरी 178, बावल 257, कोसली 274, रेवाड़ी 248, पटौदी 241, बादशाहपुर 336, गुरूग्राम 311, सोहना 230, नूंह 191,फिरोजपुर झिरका 242, पुन्हाना 194, हथीन 247, होडल 197, पलवल 241, पृथला 209, फरीदाबाद एनआईटी 232, बडखल 230, बल्लभगढ 207, फरीदाबाद 205 और तिगांव में 270 केंद्र स्थापित किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App