हरियाणा में इस लिंक से जानें अपने उम्मीदवार का परिणाम

By: May 22nd, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ – हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी  राजीव रंजन ने कहा कि 23 मई को इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटिड पोस्ट बैलेट सिस्टम (ईटीबीपीएस) की गणना हरियाणा में पहली बार की जाएगी। आमजन की सुविधा के लिए वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप्लिकेशन पर मतगणना के सबसे पहले और सबसे सटीक परिणाम डाले जाएंगे, जो घर बैठे आसानी से देखें जा सकेंगे। रंजन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि द्धह्लह्लश्चह्यर्//ह्म्द्गह्यह्वद्यह्लह्य.द्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ वेबसाइट पर भी गणना के परिणाम देखें जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि ईटीबीपीएस की गणना के लिए अलग प्रक्रिया होती है। पहले प्री काउंटिंग होगी, उसके बाद मतों की गणना होती है। इसलिए इन वोटों की गणना में अधिक समय लगता है। इसके अलावा ईवीएम मशीनों के बाद वीवीपैट मशीनों की गणना की जाएगी।वीवीपैट की गणना ऑर्ब्जवर और रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी में मैन्युअली की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतों की गणना के लिए विशेष सावधानी बरती जाएगी, जिसमें चूक होने की संभावना नहीं होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App