हर जिला में पिटे कांग्रेसी

By: May 26th, 2019 12:02 am

भाजपा प्रवक्ता बोले, चारों सीटों पर भाजपा की ऐतिहासिक जीत

 बिलासपुर —इस लोकसभा चुनाव में हिमाचल में बीजेपी ने अबकी बार चार की चार सीटों का लक्ष्य चरितार्थ किया है। सभी चारों सीटों पर एक बड़े मार्जिन से ऐतिहासिक जीत दर्ज हुई है, जिसका श्रेय मोदी सरकार की पांच साल की उपलब्धियों व सकारात्मक व्यक्तित्व के साथ-साथ राज्य की जयराम सरकार की सवा साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का जाता है। यह बात बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी रणधीर शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि विडंबना यह है कि कांग्रेस प्रत्याशी न अपने गृह जिला और न ही अपने हलके से लीड ले पाए। बिलासपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को 67154, जबकि नयनादेवी हलके से 10833 मतों की लीड मिली है, जिससे साबित होता है कि विधायक जनता के बीच अपना विश्वास खो चुके हैं। इस लिहाज से उन्हें नैतिकता के आधार पर विधायक पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए। रणधीर शर्मा ने कहा कि इस बार के चुनाव में सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों से बीजेपी के पक्ष में जोरदार वोटिंग हुई है। चाहे वह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का विधानसभा क्षेत्र हो या फिर कांगे्रस प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को हार्दिक बधाई तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नडडा और पार्टी के राज्य अध्यक्ष सतपाल सत्ती को भी बधाई।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App