हाउस नंबर अंकित करने की योजना लटकी

By: May 14th, 2019 12:05 am

नालागढ़—नालागढ़ शहर मकानों को उनके नंबरों से ढूंढ कर पता लगाने के लिए परिषद की हाउस नंबर अंकित करने की मुहिम अधर में लटकी है। नगर परिषद नालागढ़ के तहत आने वाले शहर के नौ वार्डों में से मात्र तीन वार्डों में ही यह मकानों की नंबर प्लेट्स लग सकीं, जबकि अन्य वार्ड हाउस नंबर प्लेट्स से महरूम हैं। बताया जाता है कि नंबर प्लेट लगाने वाले लोगों के न मिलने के चलते यह योजना अटकी हुई है। हाउस नंबर अंकित होने से शहर के मकानों का उनके नंबरों से पता करने सहित अन्य सुविधाओं गैस वितरण प्रणाली, डाक वितरण प्रणाली सहित अन्य कार्य में कारगार साबित होनी है, लेकिन परिषद की दोबारा शुरू की गई यह योजना भी परवान नहीं चढ़ सकी है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले नालागढ़ शहर के सभी मकानों के नंबर अंकित किए जाने की योजना पर कार्य करते हुए शहर में मकानों पर नंबर प्लेट्स लगाने का कार्य तो पुनः आरंभ कर दिया गया, लेकिन नंबर प्लेट्स लगाने का कार्य तीन वार्डों वार्ड-दो ,तीन व नौ में ही हो सका है, जबकि अन्य शेष छह वार्डों में यह नंबर प्लेट्स नहीं लगी हंै। परिषद की योजना के मुताबिक शहर के सभी वार्डों में स्थित मकानों पर यह हाऊस नंबर अंकित किए जाने हंै। बता दें कि नगर परिषद ने शहर के नौ वार्डों के अधीन आने वाले सभी मकानों के नंबर अंकित किए जाने हंै, जो वेरिफिकेशन के लिए भी महत्त्वपूर्ण साबित होने है। एक दूसरे के साथ सटे शहर के मकानों में कई बार उनका पता नहीं चल पाता है, जिसके चलते परिषद ने मकान नंबर लगाने की कसरत शुरू की, लेकिन यह ठंडे बस्ते में पड़ गई। शहर के नौ वार्डों में करीब 30 हजार की आबादी रहती है। गौरतलब है कि कई वर्ष पूर्व नालागढ़ शहर में प्रत्येक मकान के आगे नंबर अंकित होता था, लेकिन धीरे धीरे मकानों की संख्या बढ़ती रही और मकानों के नंबर अंकित ही नहीं किए। वर्ष 2003 में प्रदेश को मिले औद्योगिक पैकेज के बाद जहां औद्योगिक घरानों ने यहां दस्तक दी और लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ हुई तो लोगों ने अपने मकान भी नए बनाए, लेकिन नंबर अंकित न होने से उसका एड्रेस का पता ही नहीं चल पता है। नगर परिषद नालागढ़ की अध्यक्ष नीरू शर्मा ने कहा कि हाउस नंबर अंकित किए जाने वाले लोगों के अभाव की वजह से यह समस्या पेश आई है, लेकिन परिषद जल्द ही नंबर प्लेट लगाने वाले लोगों का प्रबंध करके समूचे वार्डों में नंबर प्लेट लगवा दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App