हिमकैप्स लॉ कालेज में नए सत्र का आगाज

By: May 7th, 2019 12:05 am

हरोली। हिमकैप्स लॉ एवं नर्सिंग कालेज बढेड़ा में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह जानकारी संस्थान के चेयरमैन देशराज राणा ने दी। उन्होंने कहा कि संस्थान में 240 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है। लॉ में प्रवेश लेने के लिए बीए एलएलबी पांच वर्षीय कोर्स के लिए 80 व एलएलबी तीन वर्षीय कोर्सों के लिए 60 सीटें हैं। जबकि बीएससी नर्सिंग के लिए 60 व जीएनएम तीन वर्षीय कोर्स के लिए 40 सीटों पर दाखिला जारी है। उन्होंने कहा कि संस्थान छात्रों को शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध करवा रहा है। संस्थान में छात्रों के लिए होस्टल, कैंटीन, लाइब्रेरी, ऑडिटॉरियम, मूट कोट, ट्रांसपोर्ट इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि छात्रों को कक्षाओं में करवाई जाने वाली पढ़ाई की परख करने के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं। इससे संस्थान में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। छात्रों को भ्रमण करवाया जा रहा है। संस्थान से लॉ व नर्सिंग क्षेत्र में कोर्स कर चुके छात्र सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में उच्च पदों पर अपनी सेवांए दे रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App