हिमाचल आएगा नेशनल जियोग्राफिक चैनल

By: May 16th, 2019 12:01 am

डाक्यूमेंटरी फिल्म के दृष्य फिल्माएगी टीम, 13 राज्यों के मतदान की झलक

नालागढ़ – प्रदेश में 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर नेशनल जियोग्राफिक चैनल की टीम हिमाचल आकर डाक्यूमेंटरी फिल्म के दृश्य फिल्माएगी। देश में लोकतंत्र के महाकुंभ लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत नेशनल जियोग्राफिक चैनल द्वारा डाक्यूमेंटरी फिल्म बनाई जा रही है, जिसकी भारत निर्वाचन आयोग ने बाकायदा इजाजत दे रखी है। यह डाक्यूमेंटरी फिल्म हिमाचल सहित 13 राज्यों में हुए मतदान से लेकर मतगणना तक की सभी स्थितियों को दर्शाएगी। 13 राज्यों में हिमाचल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडू़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, वेस्ट बंगाल व अरुणाचल प्रदेश शामिल है। इन राज्यों में लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को संपन्न करवाने के लिए किए गए प्रबंधन और इस दौरान निर्वाचन आयोग के समक्ष चुनौतियों से पार पाना इस डाक्यूमेंटरी में दिखाया जाएगा। जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव-2019 की डाक्यूमेंटरी फिल्म नेशनल जियोग्राफिक चैनल पर प्रदर्शित की जाएगी। नेशनल जियोग्राफिक चैनल में ज्ञान, विज्ञान सहित महत्त्वपूर्ण जानकारियां दिखाई जाती हैं और इसी कड़ी में देश में हो रहे लोकतंत्र के महापर्व की भी डाक्यूमेंटरी फिल्म प्रदर्शित होगी। 13 राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग ने नेशनल जियोग्राफिक चैनल के प्रतिनिधियों को आने के लिए अधिकृत किया हुआ है। इस डाक्यूमेंटरी फिल्म बनाने का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए की गई व्यूह रचना के साथ चुनौतियों के अंतर्गत चुनाव का सफल संचालन करवाना शामिल है। बता दें कि देश के कई प्रदेशों में अलग-अलग परिस्थितियां होती हैं, जहां कई प्रदेशों में दुर्गम क्षेत्र होते हैं और वहां तक चुनाव सामग्री पहुंचाना और मतदान सफलतापूर्वक संपन्न करवाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भेजना, मत पेटी लाना व मतगणना को लेकर कई चरण शामिल होते हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नेशनल जियोग्राफिक चैनल को डाक्यूमेंटरी फिल्म बनाने के लिए अधिकृत किया गया है और यह टीम हिमाचल में 19 को होने वाले मतदान के दिन यहां आएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App