हिमाचल में क्या कर रही हैं मीरा बाई?

By: May 16th, 2019 2:00 pm

मतियाना- शिमला जिला स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के राजीव गान्धी प्रशिक्षण केंद्र शिलारू मतियाना मे जूडो और वेट लिफ्टिंग के 44 नामचीन खिलाडी आठ कोचों के साथ आगामी महीनों में प्रस्तावित प्रतियोगिताओं के लिए पसीना बहा रहे हैं। भारतीय वेट लिफ्टरो मे राजीव गान्धी खेल रतन व पदम श्री अवार्ड प्राप्त मीराबाई चानू, यूथ ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जरमि , प्रदीप सिंह व स्वाति सिंह जैसे कई बेहतरीन खिलाडी इनमें शामिल हैं। कैम्प में खिलाडियो को दक्षिण अफ्रीका के फिजियो हीथ मेथ्यू फिटनेस के गुर सिखा रहे हैं। इनके अतिरिक्त अंडर 19 केटेगरी के भारतीय जूडो गोल्डमेडलिस्ट विवेक यादव सहित ललित, मोहित, सिमरन व स्वीटी जैसे कई नामी खिलाडी भी यहां जमकर अभ्यास कर रहे हैं।
उच्च प्रशिक्षण केंद्र शिलारू के सहायक निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि समुद्रतल से 7500 फुट की ऊंचाई पर स्थित एशिया का सबसे ऊंचा यह प्रशिक्षण केंद्र खिलाडिय़ों को निखारने में निष्ठा के साथ जुटा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App