हिम केयर योजना को 20 जून तक करवाएं पंजीकरण

By: May 28th, 2019 12:05 am

धर्मशाला   —राज्य सरकार की हिमकेयर स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत पात्र लोग 20 जून तक पंजीकरण करवा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुदर्शन गुप्ता ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के चलते हिमकेयर स्वास्थ्य योजना के तहत पहले पंजीकरण प्रक्रिया बंद रही है, लेकिन अब पुनः से पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ की गई है।  उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पांच लाख तक निःशुल्क उपचार की सुविधा सरकारी अस्पतालों तथा कुछ चुनिंदा अस्पतालों में उपलब्ध करवाई जा रही है, इस योजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों को शामिल किया जाएगा जो कि आयुष्मान भारत योजना में कवर नहीं हुए हैं, इस योजना में सरकारी तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी भी शामिल नहीं किए गए हैं।  उन्होंने बताया कि इस योजना में प्रीमियम श्रेणी के हिसाब से रहेगा। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले बीपीएल परिवार, रेहड़ी-फड़ी तथा मनरेगा कामगारों के लिए किसी तरह का प्रीमियम नहीं देना पड़ेगा। जबकि 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगों, 70 वर्ष से अधिक आयु या वरिष्ठ नागरिकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आउटसोर्स कर्मचारी, मिड-डे मील वर्कर, अंशकालिक कर्मचारी, दिहाड़ीदार, आशा वर्कर, अनुबंध कर्मचारी वर्ग के लिए 365 रुपए का प्रीमियम रहेगा। उन्होंने बताया कि सरकार की उक्त योजना का लाभ उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के वेब पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं या नजदीकी लोकमित्र केंद्र में 50 रुपए का शुल्क देकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं। लोक मित्र केंद्र में राशन कार्ड, परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड तथा संबंधित विभाग से जारी प्रमाण पत्र अनिवार्य है। उन्होंने सभी पात्र लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि 20 जून तक हिम केयर योजना के तहत अपना पंजीकरण सुनिश्चि करवाएं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App