108 कर्मियों की पिटाई… एंबुलेंस से तोड़ फोड़

By: May 8th, 2019 12:05 am

नगरोटा से मरीज को टांडा ले जाने को लेकर विवाद, पंचायत प्रधान ने दो लोगों संग रोकी गाड़ी 

कांगड़ा-प्रदेश की जनता को आपात स्थिति में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाली 108 एंबुलंेस सेवा के कर्मचारियांे के साथ ही जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां मंे मारपीट का मामला सामने आया है। एंबुलंेस कर्मचारियांे के साथ मारपीट के मामले में नगरोटा बगवां की एक पंचायत के प्रधान सहित तीन अन्य लोगांे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नगरोटा बगवां अस्पताल से रैफर मरीज को लेकर हुए विवाद में पंचायत प्रधान ने अन्य लोगांे के साथ मिलकर कर्मचारियांे के साथ मारपीट करने के साथ ही एंबुलंेस को भी नुकसान पहुंचाया है। इसके चलते पुलिस थाना नगरोटा बगवां में आरोपी पंचायत प्रधान तथा तीन अन्य अज्ञात लोगांे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस थाना नगरोटा बगवां में 108 एंबुलंेस में बतौर सहायक तैनात विकास चौधरी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि सोमवार रात को एक मरीज को नगरोटा बगवां से टांडा रैफर किया गया था, जिसको लेकर वह नगरोटा से टांडा के लिए निकल रहे थे तो इसी उक्त पंचायत प्रधान सहित कुछ अन्य लोग एक मरीज को लेकर अस्पताल में पहुंचे थे। प्रधान द्वारा लाए गए मरीज को भी टांडा अस्पताल रैफर किया गया, जिस पर उक्त लोगांे ने एंबुलंेस में मरीज को टांडा ले जाने के लिए कहा। विकास ने बताया कि उन्हांेने पहले से रैफर मरीज को टांडा छोड़कर आने के बाद उनके मरीज को ले जाने की बात कही तथा वह पहले मरीज को लेकर टीएमसी आ गए। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए कि जब वह वापस नगरोटा पहुंचे तो प्रधान सहित उनके साथ आए अन्य लोगांे ने उनके साथ बहसबाजी शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान पंचायत प्रधान तथा अन्य तीन लोगांे ने उनके साथ मारपीट की तथा एंबुलंेस को भी नुकसान पहुंचाया। विकास ने कहा कि इस दौरान वह वहां से एंबुलंेस लेकर निकल आए परंतु आरोपियांे ने बीच रास्ते में उनको रोककर दोबारा मारपीट करने के साथ धमकियां भी दी। इस बारे पुलिस थाना नगरोटा बगवां मंे भी शिकायत दर्ज करवाई गई। उधर, डीएसपी कांगड़ा विनोद कुमार ने मामले की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App