123 मतदान केंद्रों की सुरक्षा 266 जवानों पर

By: May 18th, 2019 12:10 am

संगड़ाह—लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को संगड़ाह से क्षेत्र के 123 मतदान केंद्रों के लिए 492 पीठासीन व पोलिंग अधिकारियों को रवाना किया गया। सरकारी बसों के माध्यम से भेजे गए उक्त कर्मचारी शनिवार को पोलिंग बूथ सजाने अथवा तैयार करने का काम पूरा करेंगे। महाविद्यालय भवन संगड़ाह में शुक्रवार को कुल 148 पोलिंग पार्टियों की आखिरी रिहर्सल ली गई। इनमें से 123 पार्टी जहां मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया, वहीं अन्य को रिजर्व रखा गया है। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा द्वारा 266 के करीब सुरक्षा कर्मियों को मतदान केंद्रों तक रवाना करने से पहले ब्रीफ किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के आम मतदान केंद्रों पर जहां दो-दो सुरक्षा कर्मी तैनात हैं, वहीं असिंवेदनशील अथवा क्रिटिकल बूथ पर छह जवानों की तैनाती की गई है। हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवानों के साथ-साथ रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में आंध्र प्रदेश पुलिस के 30 सशस्त्र जवान चुनाव ड्यूटी पर नियुक्त किए गए हैं, जबकि उत्तराखंड के होमगार्ड के 58 जवान भी क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी कर रहे हैं। क्षेत्र में चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए दो क्यूआरटी भी गठित की गई है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार द्वारा शुक्रवार को पोलिंग पार्टिज को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App