14 पर्यवेक्षक देखेंगे चुनावी हाल

By: May 2nd, 2019 12:01 am

पारदर्शिता लाने को दूसरे राज्यों से आएंगे आईएएस, आईपीएस अधिकारी

शिमला – चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग ने हिमाचल में पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां कर दी हैं। दूसरे राज्यों से 14 आईएएस व आईपीएस अधिकारी यहां चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता को सुनिश्चित बनाने के लिए आएंगे। सामान्य पर्यवेक्षकों में 2006 बैच के आईएएस अधिकारी स्वरूप कुमार को यहां कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले चुराह, चंबा, डलहौजी व भटियात की जिम्मेदारी सौंपी है। वर्ष 1995 बैच के अधिकारी संतोष कुमार नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर, जवाली, ज्वालामुखी, जयसिंहपुर, सुलाह, नगरोटा, कांगड़ा, शाहपुर, धर्मशाला, पालमपुर व बैजनाथ के पर्यवेक्षक होंगे। मंडी संसदीय क्षेत्र में भरमौर व लाहुल-स्पीति के लिए 2006 बैच के अटोनू चटर्जी को लगाया गया है, वहीं मनाली, कुल्लू, बंजार को मनोज जोशी देखेंगे, जो कि 1989 बैच के अफसर हैं। आनी, करसोग, रामपुर, किन्नौर के लिए मनवेश सिंह 2005 बैच के अफसर को पर्यवेक्षक लगाया गया है। वर्ष 2005 बैच के ही सईद सरवर इमाम को सुंदरनगर, नाचन, सराज, द्रंग, जोगिंद्रनगर, मंडी बल्ह व सरकाघाट का पर्यवेक्षक लगाया है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 2010 बैच के राज नारायण देहरा, जसवां-परागपुर, धर्मपुर, भोरंज, सुजानपुर, हमीरपुर, बड़सर, नादौन, चिंतपूर्णी, गगरेट, हरोली, ऊना, कुटलैहड़, झंडूता, घुमारवीं, बिलासपुर व श्रीनयनदेवीजी के पर्यवेक्षक होंगे। शिमला संसदीय क्षेत्र में 1997 बैच के डा. हरी ओम को अर्की, सोलन, कसौली, चौपाल, ठियोग, कुसुम्पटी, शिमला, शिमला ग्रामीण, जुब्बल कोटखाई व रोहडू का पर्यवेक्षक लगाया है, वहीं नालागढ़, दून, पच्छाद, नाहन, श्रीरेणुकाजी, पांवटा साहिब व शिलाई में 2006 बैच की आईएएस देवोलो देवी दास पर्यवेक्षक के रूप में आएंगी। पुलिस पर्यवेक्षकों की सूची में 2007 बैच की आईपीएस सनमीत कौर को कांगड़ा व मंडी संसदीय क्षेत्र में पुलिस ऑब्जर्वर लगाया गया है। वहीं 1992 बैच के आईपीएस संजय अग्रवाल हमीरपुर व शिमला का जिम्मा देखेंगे। प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के खर्च का हिसाब रखने के लिए इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज के आर. क्लीमेंट को कांगड़ा, सुरेश लखावत को मंडी संसदीय क्षेत्र, मोहम्मद रिजवान को हमीरपुर व नरेश कुमार को शिमला संसदीय क्षेत्र का पर्यवेक्षक लगाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App