1653 बच्चों ने पी पोलियो की दवाई

By: May 6th, 2019 12:05 am

केलांग—उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने रविवार को क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर जिला स्तरीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। प्रदेश के शेष 11 जिलों में दस मार्च, 2019 को पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया गया था, लेकिन लाहुल-स्पीति में अधिक बर्फबारी के कारण पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत नहीं हो पाई थी। उपायुक्त ने बताया कि लाहुल-स्पीति में 50 पोलियो बूथों का निर्माण किया गया है, जिसमें 35 लाहुल घाटी और 15 स्पीति घाटी में हैं। उन्होंने कहा कि जिला के शून्य से पांच वर्ष के 1653 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई है। उन्होंने कहा कि उक्त अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी के 200 कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त घाटी में आने वाले प्रवासी मजदूरों के बच्चों को भी पोलियो की खुराक पिलाने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान को जिला में सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने उड़नदस्तों का भी निर्माण किया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान से कोई भी बच्चा दवाई पीने से वंचित न रहे, इसके लिए छह और सात मई को स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाएंगे। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. तारा चंद, डा. जगदीश सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App