18 देवी-देवताओं को भेजा निमंत्रण

By: May 16th, 2019 12:02 am

डैहर –डैहर में 23 मई से लेकर 25 मई तक आयोजित होने जा रहे जिला स्तरीय तीन दिवसीय श्री माता मेले के सफल आयोजन व संचालन हेतु पंचायत, देवता मेला कमेटी कारदार संघ डैहर द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस मर्तबा सुकेत रियासत के 18 देवी-देवताओं को मेले में शिरकत करने हेतु निमंत्रण भेजा गया है। कमेटी कारदार संघ डैहर के अध्यक्ष नरेंद्र सोनी, उपाध्यक्ष विक्रम सोनी, सचिव पवन कुमार और कोषाध्यक्ष सुरेश मेहरा व ने कार्यकारिणी सदस्यों ने बताया कि दूसरी मर्तबा इस वर्ष डैहर जिला स्तरीय श्री शीतला माता मेला में देवताओं की उपस्थिति हेतु इस वर्ष सुकेत रियासत के 18 देवी-देवताओं का निमंत्रण दिया गया है। देवी-देवताओं में श्री बड़ा देव, श्री माहूंनाग स्यांजी, श्री मडोड़ देव कंदार, श्री बालाटिका नेरगढ़ नेरचौक, श्री बलकमेश्वर बल्ह के साथ अन्य देवी-देवता मेले में शिरकत करने हेतु डैहर पधारेंगे। 22 शाम से ही डैहर जि़ला स्तरीय मेले में शिरकत करने हेतु देवी-देवताओं का डैहर पधारने का सिलसिला शुरू होगा। देवता कमेटी कारदार संघ डैहर द्वारा समस्त देवी-देवताओं के बैठने हेतु स्थान व देवताओं के कारदारों के ठहरने, खाने पीने की पूर्ण व्यवस्था करेगी। 23 मई को मेले के शुभारंभ पर  देवता कमेटी कारदार संघ डैहर द्वारा विशेष बैंड का प्रबंध किया गया, जिसकी मधुर मनमोहक ध्वनि के साथ ही देवी-देवताओं की  भव्य जलेब निकाली जाएगी। जलेब के बाद समस्त भक्तजनों को आशीर्वाद व दर्शन हेतु कमेटी कारदार संघ द्वारा डैहर मेला ग्राउंड में देवताओं के बैठने हेतु पूरी व्यवस्था होगी, जहां पर भक्तजन देवी-देवताओं के आगे नतमस्तक होकर उनका आशीर्वाद ग्रहण कर सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App