23990 फौजियों के वोट पहुंचे

By: May 21st, 2019 12:15 am

हिमाचल में हैं 68 हजार सर्विस वोटर, अकेले कांगड़ा के ही 9141 मत

 शिमला —हिमाचल प्रदेश में सोमवार तक सर्विस वोटर के 23990 वोट पहुंच चुके हैं। इन पोस्टल बैलेट के पहुंचने का क्रम जारी है, जिनके लिए अभी गुरुवार सुबह तक का समय है। राज्य में 68 हजार सर्विस वोटर हैं। इन मतों की गणना 23 मई को एक साथ होगी। सबसे पहले इन सर्विस वोटर के वोट्स की गिनती शुरू होगी, जिसके लिए चुनाव विभाग ने विशेष प्रबंध किए हैं। विशेष रूप से चुनाव विभाग ने इन मतों की गणना के लिए गणना टेबल बढ़ाए हैं, जिनकी संख्या 150 से ज्यादा की गई है। चारों संसदीय क्षेत्रों में इनकी संख्या अधिक की गई है, ताकि गिनती में समय न लगे। बता दें कि सर्विस वोटर्ज के मतों की गणना में काफी ज्यादा समय लग जाता है, क्योंकि इसकी प्रक्रिया काफी जटिल है। सर्विस वोटर द्वारा जो वोट भेजा जाता है, उसके बाहर के लिफाफे में तीन तरह के क्यूआरडी कोड होते हैं, जिन्हें पहले स्कैन करना पड़ता है, जिसके बाद ही मत खोला जा सकता है। इस प्रक्रिया में काफी समय लगता है, क्योंकि मिलान में कई दफा दिक्कत पेश आ जाती है। ऐसे में यहां मतगणना में देरी न हो, इसलिए चुनाव विभाग ने अधिक कर्मचारी इस काम को निपटाने के लिए लगाए हैं। 23990 में कांगड़ा संसदीय सीट के 9141, मंडी संसदीय क्षेत्र में 4531, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 6632, जबकि शिमला संसदीय क्षेत्र में 3686 का वोट मिला है। प्रदेश में सबसे अधिक सर्विस वोटर  कांगड़ा व हमीरपुर संसदीय क्षेत्रों में पंजीकृत हैं। सोमवार को अकेले कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में ही सर्विस वोटर के 2432 वोट मिले हैं, वहीं हमीरपुर में तीन व शिमला में दो वोट मिले। लगातार पहुंच रहे पोस्टल बैलेट की जानकारी मुख्य निर्वाचन कार्यालय को दी जा रही है। माना जा रहा है कि करीब 25 से 30 हजार और पोस्टल बैलेट पहुंच जाएंगे।

अनिल के मामले पर भी होना है फैसला

अनिल शर्मा के मामले पर भी भाजपा को निर्णय लेना है, जिसमें हाइकमान की सहमति जरूरी है। अनिल शर्मा ने मंत्रिमंडल तो छोड़ दिया, लेकिन अभी तक भाजपा से इस्तीफा नहीं दिया है, लिहाजा उनका मसला अब चुनाव खत्म होने के बाद निपटाया जाएगा। इसके साथ कौन से विधायक को अब मंत्रिमंडल में जगह दी जानी है, इसे लेकर भी दिल्ली में चर्चा होगी। आला नेताओं के साथ बातचीत करके मुख्यमंत्री शिमला लौटेंगे और यहां कई तरह के बदलाव आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे। सभी मसलों पर दिल्ली में चर्चा कर सीएम 22 मई को लौटेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App