24 घंटे में पुलिस ने सलाखों के पीछे धकेला आरोपी

By: May 31st, 2019 12:05 am

चंबा—पुलिस ने मृतका का एटीएम कार्ड चुराकर शातिर ने छह लाख अस्सी हजार रूपए की नकदी डकारने के मामले को 24 घंटों के भीतर सुलझाकर आरोपी को हवालात बंद कर दिया है। पुलिस ने शातिर से बैंक खाते से निकाली गई राशि भी बरामद कर ली है। आरोपी मृतका का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी को रिमांड हेतु अदालत में पेश करने की औपचारिकताएं निपटा रही है। जानकारी के अनुसार अनिल कुमार पुत्र दीनानाथ वासी मोहल्ला पक्काटाला ने पुलिस मंे शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी सगी बहन उर्मिला, जो कि वन विभाग में कार्यरत थी, का गत 11 अपै्रल को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया था। अनिल कुमार का कहना था कि जब वह अपनी बहन का डैथ सर्टिफिकेट और पास बुक लेकर बैंक गया तो पता चला कि उसकी बहन के खाते से कोई लगातार पैसे निकाल रहा है। और अब तक उसकी मृत बहन के खाते से छह लाख अस्सी हजार रूपए की नगदी निकल चुकी है। जिस पर पुलिस ने भादंसं की धारा 379, 380 के तहत मामला झ्रदर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी। सिटी पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी एवं जांच अधिकारी भाग सिंह ने तुरंत हरकत में आते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने और शक के आधार पर पूछताछ कर 24 घंटे के भीतर ही आरोपी के गिरेबान तक पहंुचने में सफलता हासिल कर ली। आरोपी की पहचान दीपांकर पीटर पुत्र जगेश पीटर वासी मोहल्ला पक्काटाला के तौर पर हुई है। पुलिस ने दीपांकर पीटर से छह लाख अस्सी हजार रूपए भी रिकवर कर लिए हैं। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतका का एटीएम चुराकर बैंक खाते से पैसे निकाले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App