27 कर्मचारियों की नौकरी पक्की

By: May 30th, 2019 12:02 am

शिक्षा विभाग ने वाटर कैरियर कम पीयून के लिए नियमितीकरण का दिया तोहफा

ऊना -शिक्षा विभाग ने पार्ट टाइम वाटर करियर, वाटर करियर कम पीयून को नियमितीकरण का तोहफा दिया है। 27 कर्मियों का नियमितीकरण किया गया है। लंबे समय से यह कर्मी अपने नियमितीकरण की राह ताक रहे थे। लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा अब इन्हें नियमित कर दिया गया है। तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही इन्हें नियमित किया गया है। अब इन कर्मियों को भी सरकारी कर्मियों की तर्ज पर लाभ मिलेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार विजय कुमार को प्राइमरी स्कूल डगरूं, चन्नो देवी प्राइमरी स्कूल नंगल बट्ट, सुरजीत कौर को प्राइमरी स्कूल भरमौत, निर्मला देवी प्राइमरी स्कूल डोबर, संतोष कुमारी प्राइमरी स्कूल तरली, रजनी बाला प्राइमरी स्कूल मवां कोहलां, सुरेश कुमारी प्राइमरी स्कूल ललड़ी, ऊषा देवी प्राइमरी स्कूल चमेरी, रेणु बाला प्राइमरी स्कूल रायपुर बेयर, कुलवीर सिंह प्राइमरी स्कूल बढेड़ा, रूपेश कुमार प्राइमरी स्कूल नकड़ोह, प्राइमरी स्कूल रणजोध सिंह प्राइमरी स्कूल प्राइमरी स्कूल ननावां, निर्मला देवी प्राइमरी स्कूल संतोषगढ़, गुरनाम सिंह प्राइमरी स्कूल सेली, कमला देवी प्राइमरी स्कूल झूड़ोवाल, कांता देवी प्राइमरी स्कूल खड्ड चताड़ा, कुसूम लता प्राइमरी स्कूल भोलियां कलां, सत्या देवी प्राइमरी स्कूल जीपीएस बहडाला, शिव दास प्राइमरी स्कूल मैहतपुर, शांति देवी प्राइमरी स्कूल बडेहड़, सुदर्शनक्ष देवी प्राइमरी स्कूल लमलेहरा, माला देवी प्राइमरी स्कूल जीपीएस चताड़ा, बलविंद्र सिंह प्राइमरी स्कूल बनगढ़, नरेश कुमारी प्राइमरी स्कूल बीनेवाल, सुख देवी प्राइमरी स्कूल सासन, संदला देवी प्राइमरी स्कूल चरतगढ़, कमला देवी प्राइमरी स्कूल जखेड़ा में तैनाती दी गई। उधर, इस बारे में उच्च शिक्षा उपनिदेशक बीआर धीमान ने बताया कि इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला के पार्ट टाइम करियर को नियमितीकरण का तोहफा दिया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App