31 तक छुट्टी पर जाएंगे इंद्र देव

By: May 26th, 2019 12:05 am

शिमला —जिला शिमला मेें 28 मई से मौसम साफ बना रहेगा। मौसम विभाग ने जिला शिमला में 31 मई तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। इस दौरान तापमान में उछाल आने की उम्मीदें जताई जा रही हैं। मौसम विभाग की मानें तो जिला शिमला में रविवार व सोमवार को भी मौसम खराब बना रहेगा। विभाग ने इस दौरान कुछ स्थानों पर गर्जन केे साथ बारिश होने की संभावना जताई है। शनिवार को शिमला में मौसम सुहावना बना रहा। शिमला मेंं सुबह से दोपहर तक धूप खिली रही। हालांकि दोपहर बाद बादलों के घिरने के साथ ठंडी हवा चलनी शुरू हो गई थी, मगर वीकेंड पर शिमला में बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई। शिमला में धूप के खिलने से अधिकतम तापमान में उछाल आया है। अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढोतरी आंकी गई है। वहीं, शिमला के न्यूनतम तापमान में भी बीते रोज के मुकाबले उछाल आया है। तापमान में उछाल आने के बाद शिमला में मौसम सुहावना बना हुआ है। दिन के समय धूप खिलने से जहां गर्मी का एहसास हो रहा है। वहीं, अभी भी सुबह व शाम के समय ठंड का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग की मानंे तो जिला शिमला में आगामी दिनों के दौरान मौसम साफ बना रहेगा। इस दौरान तापमान में उछाल आने की उम्मीदें जताई जा रही हैं।

किसानों-बागबानों के लिए राहत भरी खबर

मौसम विभाग के पूर्वानुमान किसानों व बागबानों के लिए राहत भरे हैं। जिला शिमला में मौसम पहले से ही फसलों को काफी नुकसान पहुंचा चुका है। इस वर्ष भी करोडों की फसल तूफान व ओलावृष्टि की भेंट चढ चुकी है। मौसम के कडे तेवर देखकर किसान व बागबान खासे चिंतित थे, लेकिन मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के बाद किसानों व बागबानों ने राहत की सांस ली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App