40 करोड़ की बागबानी तबाह

By: May 3rd, 2019 12:01 am

बारिश-ओलावृष्टि ने सेब की बंपर फसल की उम्मीदों पर फेरा पानी

शिमला – हिमाचल प्रदेश में बागबानी पर फिर से मौसम की भारी मार पड़ी है। राज्य की बागबानी को ओलावृष्टि व बारिश की वजह से 40 करोड़ का नुकसान हो चुका है। मौसम विभाग की मानें तो तीन-चार दिन और मौसम खराब रहेगा। यदि फिर से ओलावृष्टि व बारिश होती है तो नुकसान का यह आंकड़ा बढ़ सकता है। बागबानी विभाग ने प्रदेश में अप्रैल माह तक हुई ओलावृष्टि व बारिश से बागबानी नुकसान का जो आंकलन किया हैं, उसमें 40 करोड़ की फसल बर्बाद हो चुकी है।  शिमला में सबसे अधिक नुकसान आंका गया है। इसके अलावा कुल्लू, मंडी, करसोग में भी ओलावृष्टि से बागबानी को नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश में मौजूदा सीजन में सेब की बंपर फसल की उम्मीद लगाई जा रही थी, लेकिन फ्लावरिंग व सेटिंग के दौरान बारिश व ओलावृष्टि की वजह से नुकसान पहुंचा था। भारी ओलावृष्टि के चलते जिला शिमला के कई क्षेत्रों में सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है। वहीं जो बंपर की उम्मीद लगाए बैठे थे उनकी यह आस अब धूमिल हो गई है। इसके अलावा राज्य के अन्य उत्पादक क्षेत्रों में भी ओलावृष्टि व बारिश से फसल को नुकसान हुआ है।  विंटर सीजन के दौरान भारी बर्फबारी होने के बाद इस वर्ष बागबानों को अच्छी फसल की उम्मीद जगी थी, लेकिन मौसम ने फिर बागबानों को दगा देते हुए उनकी माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। 

स्टोन फ्रूट को भी पहुंचा नुकसान

राज्य में मौजूदा सीजन के दौरान बारिश व ओलावृष्टि से स्टोन फ्रूट को भी नुकसान पहुंचा है। प्रदेश में स्टोन फ्रूट की फसल को भी लाखों का नुकसान पहुंचा है। इसमें जिला शिमला, सोलन सहित कुल्लू जिला में ज्यादा नुकसान पहुंचने की सूचना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App